गर्व है भारतीय क्रिकेटर होने पर
बीती आठ फरवरी को नागपुर में एक कार्यक्रम में इरफान पठान ने खास किस्सा मीडिया से शेयर किया। उन्होंने अपने एक पाकिस्तान दौरे के बीच हुए इस वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि लाहौर में किसी कॉलेज की एक लड़की ने सामान्य इंट्रैक्शन के दौरान अजीब सा सवाल करते हुए पूछा कि बावजूद एक मुसलमान होते हुए भी वे भारत की ओर से क्रिकेट क्यों खेलते हैं। इस पर पठान का जवाब था क्योंकि, भारतीय होने पर उन्हें गर्व है। इस घटना ने उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। हालाकि पठान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान और भी ऐसे कई वाकये हैं जिन पर उन्हें गर्व है।
सुना है लड़का हुआ है! इरफान पठान सहित ये खिलाड़ी 2016 में बने पापा

जब इरफान पठान ने पाकिस्‍तान की इस लड़की को दिया माकूल जवाब

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

कई हैं गौरवशाली लम्हे
मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान पठान ने दूसरे गर्व भरे क्रिकेटिंग मोमेंट के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि जब डेब्यू मैच में सौरभ गांगुली ने उन्हें भारत की कैप पहनायी थी तो वो उनके लिए बेहद गर्व भरा सबसे यादगार लम्हा था। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी के रूप में खुद को देखना भी उनके लिए बेहद खास याद है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बनना भी उन्हें बेहद गौरवपूर्ण लगता है। इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में बनाई हैट्रिक को अपने करियर का माइल स्टोन बताते हुए अविस्मरणीय बताया। इस ऑलराउंडर ने उस क्षण को याद करते हुए कहा कि उस ओवर में दो विकेट लेने बाद तीसरे विकेट से पहले वे बेहद नर्वस थे क्योंकि इससे पहले वे दो बार हैट्रिक लेने का मौका गंवा चुके थे। इसके बाद उन्होंने अपने ईश्वर को याद किया और सब उस पर छोड़ दिया। पठान दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक हासिल की है। इरफान ने भारत के लिए अब तक 29 टेस्ट में 100 विकेट लिए। जबकि 120 वनडे में उनके 173 विकेट हैं। टी20 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, कुल 24 टी20 मैचों में पठान ने 28 विकेट लिए हैं। फिल्हाल टीम से बाहर पठान ने 2008 में भारत की ओर से आखिरी टेस्ट और 2012 में आखिरी वनडे खेला था।
इंडियन क्रिकेटर्स ही नही उनकी वाइफ भी हैं बड़े घरानों से

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk