घटना क्रम कब क्या हुआ

- सुबह 6 बजे रोज की तरह भट्ट स्वीट्स की दुकान खुली

- 8 बजे दुकान में काम करने वाले गोकुल ने बैग पडे़ होने की सूचना दुकान मालिक आनंद भट्ट को दी

8:02 सूचना मिलने पर जवानों ने बैग के चारों ओर ईट से घेरा बनाया।

- 8:30 पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच टीम को बुलाया

- 8:46 पर डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची

- 8:55 पर स्टेशन आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए।

- 9:05 पर भारी पुलिस बल तैनात

- 9:30 पर बैग को रस्सी के माध्यम से उठाया गया

- 9: 50 पर बैग में 20 ग्राम रिमूलटी लगाया गया

- 9: 58 पर बैग को रेत के कट्टे से बने घेरे में डाला गया

- 10:15 पर ब्लास्ट किया गया

- 10:18 पर टीम ने जांच के लिए रेत के बने घेरे पर पहुंची साथ ही मेला आईजी व एसएसपी भी पहुंचे

- 10: 20 पर सबूत के लिए बैग के अंदर सामान को जांच के लिए सील किया