उन्होंने ख़ामेनेई को सातवीं सदी के कूफ़ी लिपि में लिखे गए क़ुरान की विशेष रूप से तैयार कराई गई कॉपी भेंट की। ये रामपुर की रज़ा लाइब्रेरी में रखी हुई है और हज़रत अली से संबंधित है।

Modi in Iran

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति हसन रूहानी को मिर्ज़ा असदुल्लाह ख़ान ग़ालिब की फ़ारसी रचनाओं के संग्रह की विशेष तौर पर तैयार कराई गई प्रति भेंट की। 1863 में प्रकाशित हुई ग़ालिब की कुलियात-ए-फ़ारसी-ए-ग़ालिब में कुल 11 हज़ार पद हैं। प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रपति रूहानी को सुमैर चंद की फ़ारसी में अनुवादित रामायण की कॉपी भी भेंट की गई।

Modi in Iran

इस रामायण का फ़ारसी अनुवाद 1715 में किया गया था। ये भी भारतीय संस्कृति मंत्रालय की रामपुर रज़ा लाइब्रेरी में रखी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गीता भेंट की थी। मोदी ने जापानी सम्राट अकीहीतो और प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को भी गीता भेंट की थी।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk