कस्टमर्स की च्वाइस के मद्देनजर इस बार दीपावली मार्केट एक से बढक़र एक उम्दा इलेक्ट्रिक आइटम्स अवेलेबल हैं। रिमोट ऑपरेटेड स्ट्राइप झालर, लेजर लाइट्स और कलर कंट्रोल्ड झालरें कानपुराइट्स को खूब अट्रेक्ट कर रही हैं।

Remote operated

दीपावली पर रिमोट से ऑपरेट होने वाली झालर लोगों को काफी पसंद आ रही है। महज 2850 रुपए कीमत वाली यह झालर 5 मीटर लंबी है। रिमोट पर डिफरेंट कलर्स की बटनें हैं। अलग-अलग बटन पुश करने पर झालर का रंग भी वैसा ही हो जाता है। इसका रिमोट डीवीडी प्लेयर जैसा है। बेहद हल्की झालर एलईडी लाइट्स की मदद से बनाई गई है। मनीराम बगिया के एक शॉपकीपर इरशाद खान ने बताया कि झालर स्पेशली मुंबई से मंगाई गई है।

आजकल लेजर लाइट्स के बगैर स्टेज शो या कल्चरल नाइट की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती। इसी के मद्देनजर मार्केट में लेजर लाइट डिवाइस लॉन्च की गई है। 1750 रुपए कीमत वाली डिवाइस से कलरफुल लेजर लाइट्स निकलती हैं। हरे, नीले, पीले, लाल कलर वाली लाइटें किसी प्लेटफॉर्म से टकराने पर फ्लॉवर समेत डिफरेंट फिगर्स बनाती हैं.  मार्केट में तीसरा आइटम जो सबसे यूनिक है। वो कलर कंट्रोल लाइट्स हैं। इसमें झालर के बीच में ही एक मास्टर रिमोट डिवाइस लगाई गई है। चाइना मेड यह आइटम महज 65 रुपए कीमत में अवेलेबल है। मास्टर रिमोट की मदद आठ तरह से लाइट को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें कॉम्बिनेशन, इन वेव्स, सीक्वेंशियल, स्लो-स्लो, चेजिंग-फ्लैश, स्लो फेड, ट्विंकल-फ्लैश, स्टडी ऑन समेत कुल आठ फंक्शन हैं।