कुछ टीचर्स और कुछ स्टूडेंट्स से बातचीत के आधार पर इस बाते के करीब पहुंचने की कोशिश की गई कि दोनों एक दूसरे से क्या चाहते हैं

क्या कहते हैं टीचर्स

संस्कारों को रखे संभाल कर

एक स्टूडेंट ऐसा हो जो हमारे संस्कारों को संभाल कर रखे और उनकी इज्जत करे। आज कल तो बच्चों में नशाखोरी या अन्य शौक बढ़ रहे हैं। बच्चा, बच्चा नहीं लगता। इन चीजों से बचेंगे तभी तो जीवन में लक्ष्य हासिल होगा। वो अच्छी बातें करें। भविष्य बनाने के लिए मेहनत करे। अच्छी जॉब लेकर बेहतर तरीके से जीवन यापन करे।

-डॉ। टीडी शर्मा, प्रिंसीपल डीएन डिग्री कॉलेज

स्टूडेंट बनाए स्वस्थ्य समाज

सोसाइटी के हिसाब से देखें तो टीचर चाहेगा कि वो आउटपुट दे रहा है। उसका स्टूडेंट उससे भी ज्यादा आउटपुट दे। अकेला आदमी कुछ नहीं कर पाता, लेकिन वो चाहता है कि उसके स्टूडेंट आगे निकले और समाज में कुछ पॉजिटिव चेंज लाएं। स्टूडेंट्स को बनाने में टीचर्स को रोल होता है लेकिन टीचर चाहता है कि स्टूडेंट एक स्वस्थ्य समाज बनाए।

-राजीव रस्तोगी, लेक्चरर, बीआईएमटी

अनुशासन और आज्ञाकारी हो

एक स्टूडेंट में अनुशासन हो। वो क्लासेज में रेगुलर रहे, घर में रेगुलर पढ़ाई करे। आज्ञाकारी हो, पेरेंट्स और टीचर्स की बात माने। अगर अनुशासन और आज्ञाकारी हो तो बाकी सारी क्वालिटी उसमें अपने आप आ जाती हैं। देखिए जन्म से तो कोई जीनियस नहीं होता। अगर उसमें सीखने की ललक हो तो वो जरूर कुछ न कुछ कर दिखाएगा।

-डॉ। राजेश तिवारी, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज

गुरुजनों का सम्मान करें स्टूडेंट

स्टूडेंट संस्कारी हो, अनुशासित होना चाहिए। भूमंडलीकरण और प्रतिस्पर्धा के दौर में ग्लोबलाइजेशन का प्रभाव एजुकेशन पर भी पड़ा है। स्टूडेंट गुरुजनों का सम्मान करें और सामाजिक मूल्यों को अपने में समाहित करके रखें। कॉम्पटीशन के इस दौर में वो अपने को इतना सक्षम बना लें कि हर फील्ड में आगे बढ़े।

-डॉ। मनोज त्रिपाठी, लेक्चरर, एसएलसी

स्टूडेंट्स क्या चाहते हैं अपने टीचर से

टीचर को केयरिंग होना चाहिए

एक स्टूडेंट जो घर छोडक़र कॉलेज में पढऩे के लिए आता है। उसके लिए टीचर पेरेंट्स की तरह होता है। एक टीचर में पेरेंट्स और बच्चे से भी गहरा रिलेशन होता है। इसलिए एक टीचर को केयरिंग होना चाहिए। वो बेहतर अंडरस्टेंडिंग वाला हो। कॉपरेटिव हो। पढ़ाने में अच्छा हो।

-नितिन कुमार, स्टूडेंट सीसीएसयू कैंपस

बिगड़ती इमेज को संभालें

एक टीचर को हमेशा दूसरों के लिए एग्जांपल सेट करने चाहिए। टीचर ऐसा हो जो कि बच्चों से प्यार और तमीज से पेश आए। उसके पढ़ाने का तरीका अच्छा हो। सबसे जरूरी बात की आज कल टीचर्स की इमेज बिगड़ रही है। टीचर्स को अपनी इमेज भी मेंटेन करनी चाहिए। उन पर समाज की जिम्मेदारी है इस लिए जैसा एक टीचर होगा समाज भी वैसा ही हो जाएगा।

-जयश्री, स्टूडेंट आरजीआईसी

टीचर फ्रेंडली होना चाहिए

टीचर को पोलाइट होना चाहिए। वो बच्चों के साथ प्यार से बात करे। पोलाइटनेस एक एजुकेटेड आदमी की पहचान होती है। वो एजुकेटेड हो और उसका पढ़ाने का तरीके आसान हो। साथ ही स्टूडेंट्स के साथ फ्रेंडली होना चाहिए।

-सुधीर त्यागी, स्टूडेंट बीआईएमटी

अच्छी बांडिंग होनी चाहिए

एक टीचर को पढ़ा लिखा होना चाहिए। उसे अपने सब्जेक्ट की नॉलेज होनी चाहिए। उसका वे ऑफ एक्सप्रेशन अच्छा हो ताकि बच्चा समझ सके। उसकी अपने स्टूडेंट्स के साथ अच्छी बांडिंग होनी चाहिए।

-मीनल गौतम, स्टूडेंट सीसीएसयू कैंपस

National News inextlive from India News Desk