ब्राजील की कोर्ट ने दिए 72 घंटो तक व्हाट्सएप बैन के आदेश

व्हाट्सएप द्वारा ड्रग से जुड़े मामले में लोगों के डेटा देने से मना करने पर जज मार्सल मोंटाल्वाओ ने यह अस्थायी बैन लगाने का आदेश दिया। गौरतलब है कि व्हाट्सएप के इनक्रप्टेड मैसेजेज को खुद व्हाट्सएप भी नहीं पढ़ सकता और इस सर्विस को अब भारत में भी जारी किया जा चुका है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि इस अस्थायी बैन से क्या होगा लेकिन इसे एक तरह से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

ब्राजील में व्हाट्सएप के 10 करोड़ यूजर्स हैं

ब्राजील में 10 करोड़ एक्टिव यूजर हैं। जो कम्यूनिकेशन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। यह बैन लगने की वजह से यूजर्स को वीपीएन के जरिए अपनी लोकेशन बदलकर इसे यूज में लेना पड़ रहा है। पहले भी लग चुका है बैनहालांकि यह यह पहला मौका नहीं है। ब्राजील ने व्हाट्सएप पर बैन लगाया है। इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में भी इस पर 48 घंटों का बैन लगाया गया था लेकिन 12 घंटों बाद ही इसे हटा दिया गया था। उस समय ब्राजील की पुलिस ने फेसबुक लैटिन अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट को भी हिरासत में लिया था।

व्हाट्सएप ने कार्रवाई पर जताई निराशा

व्हाट्सएप द्वारा ड्रग ट्रैफिकिंग केस से जुड़े मैसेज को लेकर पुलिस का सहयोग नहीं करने यह कार्रवाई की गई थी। टेलीग्राम ने किया ट्रेंड करते हुए कहा कि व्हाट्सएप ने अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई से ने निराशा जताई है। वहां पर व्हाट्सएप बैन होने के बाद एक अन्य मैसेजिंग एप टेलिग्राम ट्रेंड होना शुरू हो गया है। यह मोबाइल मैसेजिंग एप भी एनक्रिप्टेड मैसेज की सर्विस देता है। कोर्ट ऑर्डर पर यह उस डेटा को एक्सेस कर सकता है।

International News inextlive from World News Desk