ऐसा होगा बदलाव
इस बदलाव के साथ वाहट्सऐप डॉक्यूमेंट फाइल शेयरिंग पर भी आपको कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इस क्रम में अब अगर आप चाहें तो गूगल ड्राइव के जरिए भी डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे। इस क्रम में उड़ती हुई खबर सुनने को मिली है कि इसके लिए यूजर PDF, वर्ल्ड फाइल या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन फाइल को सेलेक्ट करके गूगल ड्राइव की मदद से शेयर कर सकता है। हालांकि सभी फाइल्स यूजर को भेजने से पहले खुद-ब-खुद PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएंगी।

एक और छोटा सा बदलाव होगा सामने
इस क्रम में एक और छोटा सा बदलाव सामने आया है। वह ये कि नई सेटिंग स्क्रीन पर फोन नंबर फ्रंट या सेंटर पर नहीं दिखाई देगा। नया प्रोफाइल सेक्सन सिर्फ फोटो, नाम और स्टेटस दिखाएगा, लेकिन फोन नंबर नहीं। ऐप के ये सभी नए फीचर्स वर्जन 2.12.535 पर मौजूद होंगे, जो कि डाउनलोड करने पर नजर आएंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk