सिर्फ सेलेक्टड वर्जन पर उपलब्ध

गौरतलब है कि WhatsApp ने अपनी इस फ्री सर्विस की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस सर्विस का लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिल सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्विस एंड्रायड यूजर्स के लिये उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसे अपने लेटेस्ट वर्जन 2.11.508 पर शुरु किया है. इसका मतलब हुआ कि, यदि यूजर्स के फोन में इस मैसेजिंग एप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट होगा, तभी वह इस सर्विस का यूज कर सकता है. वहीं दूसरी ओर इस सर्विस का लाभ उठाने के लिये दोनों (कॉल डॉयलर और कॉल रिसीवर) के फोन में WhatsApp इंस्टॉल होना जरूरी है.

कैसे करें अपना WhatsApp अपडेट

WhatsApp का यह नया वर्जन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसके लिये यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एंड्रायड सेक्शन में जाकर APK फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी. वहीं यह फाइल डाउनलोड होते ही यूजर्स इस फ्री वॉयस कॉलिंग सर्विस का आनंद उठा सकते हैं. आपको बताते चलें कि स्मार्टफोन मैसेजिंग एप कंपनी हाइक ने अपने एप यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग फीचर लांच कर दिया है. इस फीचर की मदद से हाइक यूजर्स अपने दोस्तों को अपने इंटरनेट डाटा पैक की मदद से कॉल कर पाएंगे. इसके साथ ही इस सर्विस को यूज करने के लिए हाइक यूजर्स के मैन अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे.  

बढ़ रही है व्हाट्सऐप की यूजरशिप

वॉइस कॉलिंग के लिये इस नये व्हाट्सऐप पर एक सेक्शन जोड़ा गया है, जहां यूजर्स कॉल लॉग के सेक्शन को ग्रुप में देख सकते हैं. यहां यूजर को रिसीव्ड कॉल्स, मिस्ड कॉल्स और डायल्ड कॉल्स का पूरा ब्योरा मिल जायेगा. हर कॉन्टेक्ट के साथ पिक्चर्स और शेयर्ड मैसेजस को भी देखा जा सकता है. फेसबुक के मैसेंजर्स की बात करें तो व्हाट्सऐप अब तक को सबसे ज्यादा यूजरशिप पाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk