जो लोग ऑल्रेडी इस एप को सब्सक्राइब कर चुके हैं उन्हें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें मिलेगा इस एप का लाइफटाएम सब्सक्रिप्शन और इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा.

वॉट्सएप को iOS पर अवेलेबल करने के साथ-साथ इसमें एक फीचर भीएड किया गया है जिससे एप्पेल के icloud पर चैट हिस्ट्री को स्टोर किया जा सकता है. इस फंक्शन से क्लाउड बैकअप से कनवरजेशंस को रिस्टोर किया जा सकता है.

इसके अलावा अब वॉट्सएप में 'multi-send UI' है जिससे यूजर एक क्लिक से मल्टिपल फोटोज को सेंड कर सकता है. इसके लेटेस्ट वर्जन से यूजर यूआरएल के थ्रू दूसरे एप्स को भी ओपन कर सकता है. कंपनी पुश टू टॉक जैसे फीटर पर काम कर रही है जो कि जल्द ही रिलीज हो सकता है.

इसमें कोई चौकने की बात नहीं है जाहिर सी बात है कि पोटेंशियल ऑडियंस को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है ऐसा वॉट्सएप के सीईओ जैन कॉम ने बताया. वॉट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर मेसेजिंग सर्विस है इसमें तो कोई दो राय नहीं है. इस चार साल पुरानी क्रॉस प्लेटफार्म मेसेजिंग सर्विस ने वाइबर, निमबज और वीचैट को तो पीछे छोड़ ही दिया है और अब इसका नेक टू नेक कांप्टीशन माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप और फेसबुक मेसेंजर से है.