फेसबुक के साथ नहीं करेगा डेटा शेयर

दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) के साथ एक ऐसे "अंडरटेकिंग" पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत वो फेसबुक के साथ यूजर्स के पर्सनल डेटा को तब तक शेयर नहीं करेगा जब तक मई में जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) लागू ना हो जाए।

डेटा शेयर नहीं किया गया

ब्रिटेन के सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेनहम ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 'व्हाट्सएप ने हमें भरोसा दिलाया है कि फेसबुक के साथ अब तक डेटा प्रोसेसर के अलावा यूके यूजर्स के किसी भी प्रकार के डेटा को साझा नहीं किया गया है'। उन्होंने कहा कि "लोगों को अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार है, उनके डेटा को केवल उन तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, जिसे उन्हें सही तरीके से समझाया जा सके। यह डाटा प्रोटेक्शन एक्ट की एक मांग है'।

व्हाट्सएप को शुभकामना

इसके साथ डेनहम ने यह भी कहा कि "मैं इस अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर करने के लिए व्हाट्सएप को शुभकामना देता हूं। यह अंडरटेकिंग मुझे लगता है कि उनके कई ब्रिटेन के उपयोगकर्ताओं के बीच विश्वास पैदा करेगा। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर करना कहानी का अंत नहीं है और मैं इसके साथ ही व्हाट्सएप के पालन-पोषण की भी निगरानी कर सकता हूं।'

गोपनीयता के बारे में गहराई से परवाह

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता के बारे में गहराई से परवाह करता है। इसिलए इस अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर किया गया है'। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2017 में फ्रांस में नागरिकों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए एक नोटिस जारी किया गया था कि वो तुरंत फेसबुक के साथ यूजर्स के डेटा को साझा करना बंद करे।

International News inextlive from World News Desk