रिपोर्ट में हुआ खुलासा
स्मार्टफोन का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp बहुत जल्द अपने यूजर्स को नये फीचर्स का तोहफा देने वाला है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन एक रिपोर्ट में इसके नये फीचर्स को खुलासा किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्दी ही वॉयस कॉलिंग फीचर्स की सुविधा देने वाली है. इसके तहत कंपनी ने 'Call via Skype' नाम का फीचर्स तैयार किया है. फिलहाल यह फीचर्स किस तरह काम करेगा, इसको लेकर अभी थोड़ा सस्पेंस है लेकिन इतना तो तय है कि व्हॉट्सएप यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा जल्दी ही मिलेगी.

और भी फीचर्स हैं खास

रिपोर्ट ने कई और फीचर्स को लीक किया है, ये फीचर्स यूजर्स को काफी अट्रैक्ट कर सकते हैं. इसके अनुसार, Call Hold, Call Back, Call Back Message, Call Mute, Call Notifications, और  Call Me in X minutes जैसे फीचर्स बनाये गये हैं. वहीं इसके अलावा Driving Mode फीचर भी तैयार किया है, जिसके जरिये आप ड्राइविंग के दौरान मैसेज को पढ़ सकते हैं और कॉल कर सकते हैं. हालांकि कंपनी वर्किंग ऑवर में बिजी रहने वालों के लिये Do Not Disturb फीचर्स भी लाई है.  
 
वॉयस कॉलिंग का इंतजार

व्हॉट्सएप ने अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिये इस नये फीचर्स को जल्द ही एड करने वाली है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ ह्यूमर है, लेकिन अगर इसके इंटरफेस को देखा जाये तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें जल्द ही वॉयस कॉलिंग का फीचर्स देखने को मिल सकता है. सबसे पहला प्वॉइंट यह नजर आता है कि इसके अपकमिंग यूजर इंटरफेस में लैंग्वेज ट्रांसलेशन का ऑप्शन है, इससे जाहिर होता है कि शायद वॉयस वाला फीचर्स मार्केट में आने वाला है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में व्हॉट्सअप के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुये कह सकते हैं कि जब यह वॉयस कॉलिंग का फीचर्स इसमें एडऑन हो जायेगा, तो इसके बाद शायद ही कभी ऐसा हो कि कोई दूसरा एप व्हॉट्सएप को पीछे कर सके. इसकी मदद से यह ग्लोबल मार्केट में राज करेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk