वॉयस कॉलिंग का इंतजार
व्हॉट्सअप ने अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिये इस नये फीचर्स को जल्द ही एड करने वाली है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ ह्यूमर है, लेकिन अगर इसके इंटरफेस को देखा जाये तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें जल्द ही वॉयस कॉलिंग का फीचर्स देखने को मिल सकता है. सबसे पहला प्वॉइंट यह नजर आता है कि इसके अपकमिंग यूजर इंटरफेस में लैंग्वेज ट्रांसलेशन का ऑप्शन है, इससे जाहिर होता है कि शायद वॉयस वाला फीचर्स मार्केट में आने वाला है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में व्हॉट्सअप के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुये कह सकते हैं कि जब यह वॉयस कॉलिंग का फीचर्स इसमें एडऑन हो जायेगा, तो इसके बाद शायद ही कभी ऐसा हो कि कोई दूसरा एप व्हॉट्सअप को पीछे कर सके. इसकी मदद से यह ग्लोबल मार्केट में राज करेगा.

फेसबुक का मिला साथ
सिर्फ 5 साल पुरानी सोशल नेटवर्किंग साइट्स कंपनी व्हॉट्सअप इतनी जल्दी पॉपुलर हो जायेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था. इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोशल साइट्स की फील्ड की बड़ी कंपनी फेसबुक पर यह हावी होने लगा था. आपको तो पता ही होगा कि फेसबुक ने इस एप्लीकेशन को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा है. इसके अलावा फेडरल ट्रेड कमीशन की तरफ से भी इस डील को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. फेसबुक को अब इसके बाद इंटरनेशनल रेगुलेटिरी से अप्रूवल लेना बाकी है. जैसे ही यह डील फाइनल हो जायेगी वैसे ही फेसबुक ऑफिशियल रूप से इस एप की ओनर हो बन जायेगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk