फॉन्ट स्टाइल:

व्हाट्सऐप के नए वर्जन एंड्रायड 2.17.148 में एक शानदार बदलाव हुआ है। इसमें फॉन्ट फीचर बदल गया है। अब इसमें फॉन्ट स्टाइलिश नजर आएगा। यूजर्स को फॉन्ट बदलने के लिए सिम्बल्स को याद नहीं रखना पड़ेगा। अब फॉन्ट स्टाइल बदलने के लिए केवल टेक्स्ट को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद वहां दिख रही ओवरफ्लो बटन या तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। इसके बाद यहां पर बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें यूजर्स को अपने मुताबिक स्टाइल को चयन करना होगा। इसके बाद तुरंत बाद फॉन्ट स्टाइल बदला हुआ दिखेगा।

इमोजी दिखेंगे:

इसका दूसरा फीचर इमोजी से जुड़ा है। इन नए फीचर को अपडेट करने के बाद कीवर्ड टाइप करने पर सही इमोजी अपने आप दिखने लगेगा। जिससे अब यूजर्स को कोई स्पेशफिक इमोजी ढूढ़ने नहीं पड़ेंगे। जैसे अगर यूजर्स  कार, कैट, पिग यानी ऐसा कोई भी वर्ड टाइप करेगा तो वह इमोजी अपने आप टाइप वर्ड के सामने बन कर आ जाएगा। इससे व्हाट्सऐप चैट, मैसेज भेजने में इमोजी भेजना काफी आसान हो जाएगा। हालांकि यह फीचर आईओएस और वेब व्हाट्सऐप पर पहले से ही उपलब्ध थे और अब यह एंड्रायड पर भी आ गया है।

Technology News inextlive from Technology News Desk