ALLAHABAD: ठंड लौट चुकी थी। फरवरी माह ने गर्माहट का एहसास करवाना भी शुरू कर दिया था। इस बीच मार्च के शुरूआती दिनों में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि लोग चौंक पड़े। मौसम विज्ञानी भी हतप्रभ हैं। ट्यूजडे दोपहर खिली धूप ने फिर से रंगों के त्यौहार की गर्मजोशी भर दी है।

हौले हौले सामान्य होगा मौसम

बारिश और हवा ने कुछ दिनों के लिए तेजी से बढ़ रही गर्माहट को पीछे की ओर ढकेल दिया है। लेकिन, होली के खुमार में डूबे लोगों के लिए ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के एक्स। एचओडी प्रो। बीएन मिश्र की मानें तो अब मौसम तेजी से सामान्य होगा। उन्होंने कहा कि यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं घटा तो सूरज के तेज ताप के धरती तक पहुंचने में कोई शक नहीं है। प्रो। बीएन मिश्र ने बताया कि पूर्व के वर्षो में कभी कभार ऐसा होता रहा है कि होली के दिन इस तरह का मौसम देखने को मिलता है। लेकिन जो तीव्रता इस बार देखने को मिली, वह पिछले तीस चालीस वर्षों में पहले कभी देखने को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि ऐसा उत्तरी आन्ध्र महासागर में बनने वाले सीमांत चक्रवात के चलते हुआ। यह चक्रवात महासागर में शीत और गर्म हवा के फ्रंट से बनता है। यह जितना मजबूत होता है। उसकी तीव्रता भी उतनी रहती है। प्रो। मिश्र ने कहा कि यदि 15 अप्रैल के आसपास ऐसा ही फ्रंट बना तो इससे जून में आने वाला मानसून भी प्रभावित हो सकता है।

दस वर्षो में मौसम का मिजाज

उधर, लास्ट टेन इयर में मार्च माह में जनपद के मौसमी आंकड़ों पर नजर डालें तो गंगा यमुना के मध्यवर्तीय भाग में बसी संगम नगरी में इस माह का अधिकतम तापमान 27 मार्च 2010 को 41.3 डिग्री सेल्सियस तक गया था। मतलब साफ है कि इस माह में दिन का पारा दिनों दिन चढ़ता है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16 मार्च 2007 को 8.7 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड है। इस माह में बारिश की संभावना भी बहुत अधिक नहीं है।

इलाहाबाद में मार्च माह में मौसम का हाल

ईयर टेम्परेचर रेनफालल (मिलीमीटरर)

मैक्सिमम (डेट) लोएस्ट (डेट) चौबीस घंटे में (डेट) माह भर में

2014 37.0 (27) 11.4 (05) 03.7 (01) 04.7

2013 37.9 (21) 11.0 (03) 03.5 (30) 09.6

2012 40.3 (28) 09.3 (10) 02.4 (13फ्) 02.4

2011 38.3 (19) 12.4 (01) 00.0 (00) 00.0

2010 41.3 (27) 16.0 (09) 00.0 (00) 00.0

2009 37.6 (20) 14.5 (01) 13.6 (26) 14.4

2008 39.1 (29) 15.0 (01) 00.0 (00) 00.0

2007 40.1 (31) 8.7 (16) 14.2 (14) 25.1

2006 39.2 (25) 13.5 (18)) 14.6 (11क्) 24.2

2005 39.0 (18) 16.6 (12) 6.6 (11) 23.1

(नोट: सभी आंकड़े भारत मौसम विज्ञान विभाग से लिए गए हैं)