- स्टैण्ड निर्धारण के बगैर तहबाजारी वसूली से फूटा गुस्सा

-चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों की हुई फजीहत

SIRATHU: सिराथू कस्बे में वाहन स्टैण्ड का स्थान निर्धारित न होने के कारण आखिरकार सोमवार को प्राइवेट वाहन चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हड़ताल करते हुए बैठक की। साथ ही विरोध जताते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक स्टैण्ड का निर्धारण नहीं हो जाएगा, तब तक वह तहबाजारी नहीं देंगे। चालकों की हड़ताल के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों के पहिए न घूमने से लोगों को इक्का-तांगा का सहारा लेना पड़ा।

अनदेखी से फूटा गुस्सा

जनपद की सभी नगर पंचायतों में वाहन स्टैण्ड के नाम पर चालकों से वसूली की जाती है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर अनदेखी की जाती है। किसी भी नगर पंचायत में वाहन स्टैण्ड नहीं है। इसके बावजूद टाउन एरिया की ओर से इसका टेंडर कर तहबाजारी वसूल कराई जा रही है। इसे सिराथू के वाहन चालकों ने अवैध वसूली मानते हुए सोमवार को अपनी आवाज बुलंद कर दी। वाहन चालक संघ के अध्यक्ष गया प्रसाद की अगुवाई में सिराथू के सभी मार्गो पर चलने वाले प्राइवेट सवारी वाहनों के चालकों ने बैठक की। बैठक में तय किया कि वह सारा दिन हड़ताल पर रहकर तहबाजारी का विरोध करेंगे। उनका आरोप है कि टाउन एरिया द्वारा तहबाजारी वसूली जा रही है लेकिन वाहन स्टैण्ड नहीं बना हुआ है। इससे उनके वाहनों में आए दिन अराजकतत्व कुछ न कुछ नुकसान करते रहते हैं। सारा दिन चली इस हड़ताल के चलते सिराथू में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नारा, अफजलपुरवारी, थोन, धाता, मंझनपुर जाने वाले यात्रियों को इक्का व तांगा का सहारा लेना पड़ा।