दुर्घटना का शिकार होने से बची, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

ALLAHABAD: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को ड्राइवर की सतर्कता से एक्सीडेंट का शिकार होने से बच गई। उसके इंजन का पहिया अचानक जाम हो गया था। भरवारी स्टेशन पर ट्रेन रोक कर इंजन बदला गया।

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को बुधवार की शाम 5.05 बजे नई दिल्ली से रवाना होना था। खराब मौसम के साथ ही ट्रैक व्यस्तता के कारण वह निर्धारित समय से करीब नौ घंटा देरी से रवाना हुई। दिल्ली से रवाना होने के बाद रास्ते में करीब दो घंटे और लेट हो गई। 11 घंटे देरी से चल रही राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह भरवारी रेलवे क्रासिंग के करीब पहुंची। तभी अचानक इंजन के पहिए जाम होने लगे। उनके रगड़ से चिंगारी उठने लगी। पटरी की ओर से चिंगारी और धुंआ उठता देख ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर से बात की और ट्रेन को भरवारी स्टेशन पर रोका। जांच के बाद पता चला कि इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है। सूचना कंट्रोल को दी गई। कंट्रोल के निर्देश पर मनोहरगंज स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन काटकर राजधानी के लिए भेजा गया। इसमें करीब दो घंटे का समय लगा। दोपहर करीब 12.45 बजे ट्रेन को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।