JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स जीईटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनीज) क्लब की ओर से गुरुवार को 'व्हील्स'-2019 का आगाज किया गया। प्रारंभिक दौर के पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक नौ इवेंट आयोजित किए गए, जिसमें करीब 6000 स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस बार का थीम 'अंकुरण नर्सिग इनोवेशंस' है। इसमें बच्चों के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारना क्लब का मकसद है। फाइनल दौर नए साल-19 में 11 से 13 जनवरी तक चलेगा। दो दिन टेल्को क्लब व अंतिम दिन मेगा नाइट का आयोजन टेल्को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में होगा।

पहले दिन होने वाले इवेंट्स

टाटा मोटर्स के जीईटी क्लब की ओर से हर साल होने वाला 'व्हील्स' इस बार कुछ खास है। पहली बार यहां योगा इवेंट हुआ जिसमें 91 टीमें शामिल हुईं। इसके फुटबॉल, क्रिकेट, नृत्य, सेरेलक्ड, स्वारा, गो ग्रीन, योगाथन, स्टेप अप, स्क्रैप अप, एक्स-क्विटिज, इनोवेटिव टेक्नोफिलिया व फ्लैश शामिल है। इस साल व्हील्स अपनी स्थापना का 32वां साल मनाने जा रहा है यही कारण है कि इसे हर साल से कुछ अलग किया जा रहा है।

100 टीमों ने लिया हिस्सा

हर साल की तरह इस वर्ष भी काउंटर स्ट्राइक, एनएफएस, क्रिकेट व फुटबॉल जैसे इवेंट हुए जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। फ्लैश 4 गुणा 100 रीले का भी पहली बार आयोजन किया गया जिसमें 370 टीमें शामिल हुई। इसके साथ ही नृत्य, संगीत में बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गो ग्रीन, इनोवेटरी, टेक्नोफिलिया व क्विज जैसे टेक्निकल इवेंट में शहर के बच्चों ने अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया। व्हील्स में सीएसआर से संबंधित कई इवेंट्स आयोजित किए गए। उसमें एक स्टेप अप स्क्रैप अप का पहला राउंड संपन्न हुआ। क्लब के अंकित रंजन, मोहित सौरव, रंजीत राय आदि कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।

आज होने वाले इवेंट्स

डांस सामूहिक व दो, यूथ पार्लियामेंट, क्राफ्टि क्ले, ब्रिज द गैप, मैड अप, क्यूरियस, नुक्कड़ नाटक, रूट द ट्रक, व‌र्ल्ड विजर्ड व फ्लैश। ये सभी कार्यक्रम टेल्को के टीआरसी, एमटीसी, इंजीनि¨रग हॉल, टेल्को ग्राउंड आदि स्थानों पर होंगे।