ईटीएम की कमी और खराबी के चलते प्रभावित हो रही है टिकट सेवा

ईटीएम कंपनी के कर्मचारियों ने बंद किया काम

889 के करीब बसों का बेड़ा है रोडवेज रीजन में

1200 ईटीएम की आवश्यकता होती है बसों के संचालन के लिए

350 के करीब ईटीएम 2 माह से पड़ी हैं खराब

150 करीब ईटीएम चार्ज ना होने पाने के कारण प्रयोग नहीं की जा रही

70 से अधिक बसें परिचालकों की कमी के कारण वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं

2 माह से रोजाना दो दर्जन से अधिक बसों का संचालन ईटीएम उपलब्ध ना होने से ठप

Meerut। ईटीएम की कमी से जूझ रहे रोडवेज की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बसों में यात्रियों की संख्या जस की तस है लेकिन ईटीएम में खराबी आने के कारण ईटीएम की संख्या घटती जा रही हैं। ऐसे में ईटीएम सर्विस प्रदाता कंपनी ने अपनी सेवाएं बंद कर रोडवेज की परेशानी को और बढ़ा दिया था। एआरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि ईटीएम खराब होने से सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, अब जल्द से जल्द ईटीएम सही कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यात्रियों को भी परेशानी

मेरठ रीजन में पहले से ही परिचालकों की कमी के चलते बसों का संचालन प्रभावित है। 70 से अधिक बसें परिचालकों की कमी के कारण वर्कशाप में खड़ी रहती हैं। ऐसे में ईटीएम की खराबी ने इस समस्या को ओर अधिक बढ़ा दिया है। वहीं, ईटीएम समय से चार्ज न होने से भी परेशानी बढ़ती जा रही है।