साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था मैच
18 जनवरी 1999 को साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच खोला गया था एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित करने वाला टेस्ट मैच। ये मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन ग्राउंड पर खेला गया था। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का ये आखिरी मैच अपने अनोखे रिकॉर्ड के चलते इतिहास में दर्ज हो गया। यूं तो क्रिकेट के इतिहास में कई बार एक से ज्यादा लोगों को मैन ऑफ मिला है पर इसमैच में जो हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ। ये टेस्ट मैच क्रिकेट के इतिहास का इकलौता ऐसा मैच है जिसमें एक टीम के ग्यारहों क्रिकेटर्स को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। ना तो इससे पहले कभी ऐसा हुआ था और नाही उसके बादअब तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाया है।

साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बने MOM के हकदार
इस मैच में कुल 1,073 रन बने जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 313 रन बनाये। इसमें जैक कॉलिस के 83 रन और मार्क बॉउचर की सेंचुरी खास आर्कषण रही। जबकि कर्टनी वॉल्श ने 80 रन देकर 6 विकेट लिए। जबकि वेस्टइंडीज ने इसके जवाब सभी विकेट खोकर 144 रन ही बना पायी। केवल ब्रॉयन लारा 68 और चंद्रपाल 38 रन ही का योगदान कर पाये, जबकि एलन डोनाल्ड ने49 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट पर 399 रन बना कर पारी घोषित कर दी। इसमें दो सेंचुरी बनीं गैरी किर्सटन ने 134 रन बनाये और जांटी रोड्स ने 103 रन का योगदान किया। वहीं कार्ल हूपर 117 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 217 रन बना कर ऑल ऑउट हो गयी। पॉल एडम्स को 64 पर 4 विकेट हासिल हुए।

ऐसा भी होता है: जब एक टेस्‍ट में सभी 11 खिलाड़ी बने मैन ऑफ द मैच

सभी के सहयोग से मिली जीत
यानि बॉल और बैट के संयुक्त प्रयास से साउथ अफ्रीकन टीम को इस मैच में जीत हासिल हुई। सभी खिलाड़ियों के समान योगदान को मद्दे नजर रखते हुए टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इन सभी खिलाड़यो को मिला मैन ऑफ द मैच: पॉल एडम्स, मॉर्क बॉउचर, हैंसी क्रोन्ये, डैरिल कलिनन, एनल डोनाल्ड, हर्शेल गिब्स, जैक कॉलिस, गैरी किर्सटन, लांस क्लूजनर, शॉन पोलॉक और जांटी रोड्स।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk