सैन्य तैयारियों का जायजा करने गईं
पिछले दिनों भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नाथुला सीमा पर भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने गईं थीं। इस मौके पर उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की। दौरे से पहले खासा तनाव का माहौल था और कहा जा रहा था कि यहां उठाया गया एक गलत कदम भारत और चीन दोनों देशों के बीच तनाव को कई गुना तक बढ़ा देगा। इस माहौल में जब सीतारमण नाथुला पहुंचीं तो हुछ ऐसा हुआ जिसने तनाव तो गायब ही कर दिया बलकि मुस्कराहटैं बिखर गई और उसका वीडियो भी वायरल हो गया। 
TerritorialArmyDay: आइए जानते हैं क्या करती है ले. कर्नल कपिल देव और ले. कर्नल धोनी वाली आर्मी

एक नमस्ते का कमाल
दरसल जब निर्मला सीतारमण चीनी सैनिकों से मिलीं तो उन्होंने इन सिपाहियों का भारतीय अभिवादन नमस्ते करना सिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका मतलब भी समझाया। रक्षा मंत्री के इस कदम से चीनी सैनिक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नमस्ते करना तो सीख ही लिया चीनी अभिवादन 'नी हाओ' से उनके प्रति सम्मान भी प्रकट किया। रक्षामंत्री के इस कार्य की तारीफ चीन और भारत दोनों जगह हो रही है और ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।  
जॉब के लिए इंटरव्यू देते समय भूलकर भी ये पांच काम न करें

छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की

 

सैन्य तैयारियों का जायजा करने गईं

पिछले दिनों भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नाथुला सीमा पर भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने गईं थीं। इस मौके पर उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की। दौरे से पहले खासा तनाव का माहौल था और कहा जा रहा था कि यहां उठाया गया एक गलत कदम भारत और चीन दोनों देशों के बीच तनाव को कई गुना तक बढ़ा देगा। इस माहौल में जब सीतारमण नाथुला पहुंचीं तो हुछ ऐसा हुआ जिसने तनाव तो गायब ही कर दिया बलकि मुस्कराहटैं बिखर गई और उसका वीडियो भी वायरल हो गया। 

TerritorialArmyDay: आइए जानते हैं क्या करती है ले. कर्नल कपिल देव और ले. कर्नल धोनी वाली आर्मी

 

एक नमस्ते का कमाल

दरसल जब निर्मला सीतारमण चीनी सैनिकों से मिलीं तो उन्होंने इन सिपाहियों का भारतीय अभिवादन नमस्ते करना सिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने इसका मतलब भी समझाया। रक्षा मंत्री के इस कदम से चीनी सैनिक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नमस्ते करना तो सीख ही लिया चीनी अभिवादन 'नी हाओ' से उनके प्रति सम्मान भी प्रकट किया। रक्षामंत्री के इस कार्य की तारीफ चीन और भारत दोनों जगह हो रही है और ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।  

जॉब के लिए इंटरव्यू देते समय भूलकर भी ये पांच काम न करें

 

छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk