दूसरे टी20 में दिखाई दिया खास नजारा
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैंचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर में खेला गया था। इस मैच में भारत को एक संघर्षपूर्ण मैच में पांच रनों से सनसनीखेज जीत हासिल हुई। जब जसप्रीत बूमराह के आखिरी ओवर में जरूरी आठ रन इंग्लैंड नहीं बना सका। इसी मैच में एक ओर लगे विकेट को लेकर अब कप्तानी छोड़ कर विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर का ध्यान इस ओर खींचा।
वनडे में इंग्लिश बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं इन भारतीयों ने


धोनी के साथ मारी एंट्री लेकिन समय से पहले बाहर हो गए ये क्रिकेटर
बदलवा दीं गिल्लियां
धोनी को लगा कि बेल्स ने बीच खेल में ही सही तरीके से काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद अंपायर ने फोर्थ अंपायर से इस बारे में बात की और अंपायर अनिल चौधरी को इन गिल्लियों को बदलने का आदेश देना पड़ा। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मैच के दौरान बेल्स बदली गयीं हों। ये बात भी सच है कि विकेट के पीछे धोनी के अनुभव और समझ को चुनौती देना संभव नहीं है। उनके नाम विश्व में विकेट कीपर के तौर पर 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक 63 खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड है। उनके बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल 60 और वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन 51 खिलाड़ियों को आउट करके दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।  
और जब धोनी भूल गए कि वे नहीं हैं कप्तान

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk