पंडित जी को लगाई लताड़ :
जब वे धर्मेद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की अपने पति भरत के साथ फिर से शादी की रस्म में शामिल होने के लिए पंहुची। गर्भवती ईशा देओल ने सिंधी रिवायतों के हिसाब से अपने पति के साथ तीन फेरे लेकर एक बार फिर शादी की रस्मों को निभाया। इस मौके पर मौजूद जया बच्चन को उस वक्त गुस्सा आ गया, जब उन्होंने देखा कि पूजा पाठ के लिए आए पंडित जी ईशा के साथ फोटो खिंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जया बच्चन को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पंडित को टोकते हुए कहा कि पहले पूजा पाठ कराइये। आप यहां फोटो खींचने नहीं आए हो।

कॉलेज स्टूडेंट्स को सिखाया मैनर :
जया का गुस्सा एक बार मुंबई के एक कॉलेज में भी निकल आया था। दरअसल कॉलेज के एक प्रोग्राम में जया को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। वहां बच्चे और टीचर जया की फोटो खींचने लगे। तब उन्होंने गुस्से में कहा, ‘फोटो क्लिक करना बंद कर दीजिए। मुझे यह अच्छा नहीं लगता क्योंकि इसका फोकस सीधे मेरी आंखों में गिरता है। कुछ सामान्य मैनर्स हैं, जिन्हें इंडियन्स को सीखना होगा। आपके पास कैमरा और मोबाइल है तो आपके पास किसी की भी, किसी भी टाइम बिना उनसे पूछे फोटो क्लिक करने का अधिकार मिल जाता है। यह एक बुनियादी शिक्षा है जो सभी कॉलेज, स्कूलों और पेरेंट्स को घर पर अपने बच्चों को देनी होगी।

नेता जी की लगाई क्लॉस :
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने एक बार संसद में भी मंत्री जी की क्लॉस लगा दी थी। दरअसल एक बहस के दौरान नेता सुशील कुमार शिंदे की एक टिप्पणी ने जया को गुस्से से लाल कर दिया। यह मामला असम मुद्दे से जुड़ा था। बहस के बीच में शिंदे ने जया बच्चन को टोकते हुए कहा, ' मैडम जरा ध्यान से सुनिए। यह (असम मुद्दा) कोई फिल्मी इशू नहीं है।' शिंदे के इस ताने से जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और आखिरकार शिंदे को इस पर माफी मांगनी पड़ी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk