-लूटपाट के लिए मची अफरातफरी, पाइप काटने के उपकरण बरामद

PURNIYA/PATNA: मंगलवार को पूर्णिया के डगरुआ एनएच 31 के बगल में सलामी चौक के पास असम-बरौनी पाइप लाइन से पाइप काटकर तेल चोरी का प्रयास किया गया। पाइप कटने के बाद हजारों लीटर कच्चा तेल खेत में बह गया। पुलिस ने पाइप काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पाइप कटने के बाद तेल लूटने के लिए काफी लोग जमा हो गए। तेल की बहती तेज धार से आसपास के खेत पट गए।

5 वर्ष में तेल चोरी की चौथी घटना

यहां तक कि खेत के कई गड्ढ़ों में सैकड़ों लीटर कच्चा तेल जमा हो गया। जिसे बाद में विभागीय अधिकारियों ने ड्रम में भरा। घटना की सूचना पाकर पहुंची डगरुआ पुलिस ने तेल लूटनेवालों की भीड़ को हटाया। घटनास्थल से पुलिस ने कटर मशीन, कई ¨रच, नोजल, दो इंच की पचास फीट पाइप, कई जोड़ी चप्पलें, पैंट और टीशर्ट बरामद की है। मामले की जांच की जा रही है। पिछले पांच वर्ष के दौरान चौथी बार पाइपलाइन से तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।