जीतनराम मांझी ने घोषणापत्र किया जारी, अलग क्षेत्र में सिर्फ एससी-एसटी करेंगे वोट

patna@inext.co.in

PATNA: सत्ता में आए तो गरीबों के हित में शराबबंदी कानून में बदलाव करेंगे और 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों को फ्री बिजली देंगे. यह घोषणा पत्र हम पार्टीकी ओर से जारी की गई है. मांझी ने दावा किया हम की सरकार बनने पर किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और ¨हदुस्तान अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शनिवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी या गठबंधन की सरकार बनी तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अलग लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे. उस क्षेत्र के लिए सिर्फ उसी दो वर्ग के लोग वोट कर सकेंगे. इसी तर्ज पर विधानसभा क्षेत्र भी बनेंगे. उन्होंने कहा जिस तरह विधान परिषद के चुनाव में केवल शिक्षक मतदाता शिक्षक जनप्रतिनिधि चुनते हैं और स्नातक मतदाता केवल स्नातक जनप्रतिनिधियों को निर्वाचित करते हैं, वैसे ही एससी और एसटी मतदाता के लिए यह प्रावधान किया जाएगा. हालांकि मांझी यह नहीं बता पाए कि क्षेत्र का बंटवारा कैसे होगा? उन्होंने कहा कि यह सरकार तय करेगी.

मांझी का घोषणापत्र

मांझी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करेंगे. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति में भी आरक्षण का प्रावधान करेंगे, ताकि एससी और एसटी लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिले. पांच एकड़ के मालिक किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करेंगे. हम ने घोषणा पत्र में यह दावा किया है कि सरकार में आने के बाद जिस शख्स के पास मकान के लिए जमीन नहीं है उसे 5 डिसमिल गांव में और 3 डिसमिल शहर में जमीन दी जाएगी. पत्रकारों को 5 हजार पेंशन दिया जाएगा. मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा.