धरमप्रीत:

पंजाबी सिंगर धरमप्रीत ने अभी हाल ही अपने घर पर पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर दी।  कहा जा रहा है कि

1993 में कॅरियर शुरू करने वाले धरमप्रीत काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थे।  कभी करियर के शिखर पर रह चुके धरमप्रीत पिछले डेढ साल से अपने काम को लेकर परेशान थे।  उन्होंने सैड सॉन्ग और स्टाइलिश गानों के क्षेत्र में अपनी विशेष जगह बनाई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से परेशान धरमप्रीत अपनी लाइफ से इतना थक गए कि उन्होंने मौत को ही गले लगाया।  धरमप्रीत का आखिरी एलबम साल 2010 में आई "इमोशन ऑफ हार्ट" काफी हिट हुआ था।

आरती अग्रवाल:

बॉलीवुड के साथ ही तेलुगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आरती अग्रवाल की मौत ने भी सबको चौंका दिया।  इस 31 साल की अभिनेत्री की मौत बीते रविवार हार्टअटैक से हो गई।  आरती अग्रवाल करियर के उस मोड़ पर थी जहां पर वह अभी और आगे जाना चाहती थी, शायद इसीलिए वह अपने बॉडी और अपनी खूसबूरती को बरकरार रखने के लिए हर कोशिश कर रही थी।  इसमें वह इतना मशगूल हो गईं कि अपने शरीर के बारे में भी नहीं सोचा।  आरती मोटापे और फेफडो़ की बीमारी से ग्रस्त थी।  जिससे वह लगातार कई सारी जटिल सर्जरियों का सहारा ले रही थीं।  ऐसे में बीते दिनों हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। आरती अग्रवाल अब तक करीब 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

जिया खान:

अभिनेत्री जिया खान भी महज 25 साल की एज में 6 जून 2013 को दुनिया अलविदा कह गईं।  उन्होंने अपने घर में सीलिंग फैन से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया था।  उनकी मौत के पीछे कई सारे सवाल उठे, क्योंकि निशब्द जैसी बोल्ड फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली जिया का लाइफ स्टाइल भी बेहद बोल्ड था।  वह आदित्य पांचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पांचोली के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं थी।  ऐसे में कुछ दिनों बाद जब दोनों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग होने लगी तो जिया काफी परेशान हो गई कयोंकि उन्होंने शायद इस लाइफ को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया था।  इसके बाद धीरे धीरे एक दिन ऐसा आया कि जिया ने खुद को समाप्त कर लिया।  हालांकि इसके साथ यह बात भी सामने आई थी सूरज जिया के साथ मिस बिहेवियर भी करता था।

स्‍टारडम के प्रेशर व चाहत में सिंगर धरमप्रीत से पहले ये सेलिब्रेटी भी थाम चुके हैं मौत का दामन

विवेका बाबाजी:

करियर व लाइफ स्टाइल के दबाव में सुसाइड करने में फेमस मॉडल विवेका बाबाजी का नाम भी शामिल है।  कामसूत्र के एड से शो वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री करने वाली विवेका काफी तेज व हंसमुख कही जाती थीं अपनी पर्सनल लाइफ में भी बेहद चुलबुली और बोल्ड मानी जाती थी।  वह काफी फास्ट और बोल्ड लाइफ स्टाइल पर यकीन करती थीं, जिससे ब्वॉयफ्रेंड भी समय के साथ बदलना उनकी लाइफ का एक अहम पार्ट था।  इतना ही नहीं ब्वॉयफेंड के साथ  बिजनेस वेंचर स्टार्ट करना भी आदत थी। ऐसे में धीरे धीरे प्यार में धोखा, फाइनेंशियल लॉस, और फेलियर उनकी लाइफ पर भारी पड़ गई।  उन्होंने 25 जून 2010 में उन्होंने अपने फ्लैट के हाल में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था।

नफीसा जोसेफ:

मशहूर मॉडल नफीसा जोसेफ पर भी उनकी लाइफ स्टाइल ही भारी पड़ी।  नफीसा जोसेफ 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स विजेता होने के साथ ही 1997 में ही मियामी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेमी फाइनलिस्ट रहीं थीं।  वह भी अपनी लाइफ में काफी तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश में थीं।  जिसमें इस दौरान करियर के शुरूआती दौर में ही उन्होंने बिजनेसमैन गौतम खंडूजा से 2004 में शादी करली।  इसके बाद वह अपनी लाइफ स्टाइल और करियर में इतना उलझ गई कि 24 साल की उम्र में ही उन्होंने मौत को गले लगाया लिया।

कुलजीत रंधावा:

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं कुलजीत को आज भी घर घर याद किया जाता है।  आखिर धारावाहिक 'कोहिनूर' में अपने किरदार से उन्होंने अभिनय की दुनिया में एक बड़ी पहचान हासिल की थी।  कुलजीत रधांवा भी अपने करियर में काफी आगे जाने के सपने पाल बैठी थीं, जिनमें बीच में कई बार ऐसा वक्त आया कि जब उन्हें मायूसी हाथ लगी।  ऐसे में यह चीज कुलजीत रधांवा के गले नहीं उतर रही थी क्यों कि एक बार सेलिब्रेटी वाला टैग लग गया और अब वह यहां खुद को नहीं सभाल पा रही थी।  जिससे इसी ऊहापोह भी कुलजीत ने अपनी लाइफ को इंड करने का मन बना लिया और 2006 में अपने घर में ही फांसी पर झूल गई थी।  

शेयरिंग लाइफ जरूरी:

क्षणिक पल की कामयाबी और करियर को उठाने की चाहत में कीमती लाइफ इस तरह वेस्ट करने के संबंध में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज की अपनी अलग अलग राय है।  इस संबंध में फिल्म मेकर पूजा भट्ट का मानना है कि जब आप किसी बिजनेस में आते हैं तो सफलता और विफलता तो आते ही रहते हैं। इसी तरह मनोरंजन की दुनिया में लोगों को सोचना चाहिए कि पर्दे व रैंप से अलग भी हमारी जिंदगी हैं।  शायद इसी वजह से वह अपनी सफलता को अपनी लाइफ में इतनी गंभीरता से नहीं लेती हैं।  वहीं अभिनेत्री बिपास बसु का कहना है कि अपनी लाइफ की प्रॉब्लम को शेयर करना बहुत जरूरी होता है।  कई बार लोग सफलता की सीढियां चढ़ने में खुद को अकेले महसूस करने लगते और डिप्रेस्ड हो जाते हैं।  वहीं अभिनेता राजीव खांडेवाल कहते हैं कि एक आम इंसान से एक सेलिब्रेटी की लाइफ में काफी दबाव रहता है, लेकिन उसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि अपनी लाइफ को इडिंग जोन में लेकर चले जाएं।  ऐसे में अगर लाइफ के किसी मोमेंट पर ऐसा महसूस होता कि कुछ ज्यादा प्रेशर है तो उसे अपनों से शेयर करना बहुत जरूरी होता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk