prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इस दौरान बड़ा मुद्दा सर्जिकल स्ट्राइक भी रहा। जैसे ही यह मुद्दा उठा सभी जोश में आ गए। युवाओं ने परिचर्चा के बीच आए इस सवाल को देशभक्ति के तौर पर लिया और इसे भारत सरकार का अच्छा और कड़ा कदम बताया। हालांकि, कुछ लोगों ने इसपर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी और कहा कि केन्द्र सरकार ने जिस तरह से इसे प्रचारित किया, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। उनमें इस बात को लेकर खासा आक्रोश दिखा कि सेना की बहादुरी से जुड़े इस कार्य को भी पक्ष और विपक्ष के लोगों ने राजनीति का मुद्दा बना दिया। युवाओं ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर किया गया काम भी एक ऐसा मसला है। जिसे ध्यान में रखकर वो चुनाव में अपने मताधिकार को तय करेंगे।

ऑनलाइन इंडिया की ओर बढ़े कदम

राजनीति को लेकर हो रही चर्चा में पीएम की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, जीएसटी आदि पर भी बात हुई। इसमें ज्यादातर युवाओं ने स्वच्छता अभियान की सराहना की। युवाओं ने कहा डिजिटल इंडिया से देश ने ऑनलाइन इंडिया की ओर कदम बढ़ा दिया है। स्टार्ट अप इंडिया को मेक इन इंडिया का बड़ा माध्यम बताया। हालांकि जोड़ा इसका उतना बेहतर परिणाम अभी तक निखर कर सामने नहीं आया है।