दिलचस्प बात यह है कि साइकिल लॉन्च करते वक़्त सलमान ने रोड सेफ़्टी पर अच्छा-खासा भाषण दे डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने युवाओं को अंधाधुंध ड्राइविंग न करने के लिए चेताया भी। उन्होंने कहा,''मैंने देखा है कि लोग व्यस्त सड़कों पर रेसिंग करने लगते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। रेस लगाना है तो रेसिंग ट्रैक पर लगाइए।''
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

 

बस, उनका इतना कहना था कि सोशल मीडिया यूजर्स चालू हो गए। लोगों को इस बात पर बहुत हंसी आई कि सलमान ख़ान पर खुद हिंट ऐंड रन का आरोप था और अब वह सड़का सुरक्षा के नियम समझा रहे हैं।
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

 

कार्तिक शंकर ने कहा,''सलमान ख़ान का रोड सेफ़्टी के बारे में बात करना कुछ वैसा ही जैसे सलमान ख़ान का ऐक्टिंग के बारे में बात करना।
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

 

''शिव ने कहा,''सलमान खान सड़क सुरक्षा पर लेक्चर दे रहे हैं। विरोधाभास सड़क पर कुचल दिया गया है।'' मयूर ने पूछा,''सर, फिर इस साइकल से किक वाला सीन कर सकते हैं क्या? फुटपाथ फ्रेंडली है ना?'
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

 

ढिनचक मोगैम्बो नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,''अगर आप कार चलाना चाहते हैं तो रोड पर चलाइए, फुटपाथ पर नहीं।''
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

 

श्रीपर्णा मजुमदार ने कहा,''सलमान ख़ान का रोड सेफ़्टी पर लेक्चर देना वैसा ही है जैसे विजय माल्या का वक्त पर लोन चुकाने के बारे में बताना।''
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

16 साल की बॉबी से लेकर सलमान की मां तक, ऐसा रहा डिंपल का फिल्मी सफर

 

एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा,''अब मैं धरती पर नहीं रहना चाहता''
अब सलमान ख़ान सड़क सुरक्षा के नियम बताएंगे?

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती! ये 10 PICS दूर कर देंगी आपकी सारी गलतफहमी


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

International News inextlive from World News Desk