-ट्रेन के आगे जाकर दे दी जान, हकीकत में प्रथम श्रेणी से पास थी छात्रा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ट॥न्रूक्कन्क्त्रन्हृ/क्कन्ञ्जहृन्: इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने की गलत सूचना ने एक छात्रा की जान ले ली. जबकि, वह प्रथम श्रेणी से पास हुई थी. उसे 314 अंक मिले थे. बताया गया कि शनिवार दोपहर बाद परिणाम घोषित होने पर किसी ने सूचना दी कि वह फेल हो गई. इससे दुखी छात्रा रविवार सुबह घर से निकली. वह शहर से सटे मंगलपुर रेल गुमटी के पास पहुंची. इसके बाद ट्रेन के आगे जाकर जान दे दी.

पढ़ने में तेज थी लड़की

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह रेल ट्रैक के किनारे बैठी थी. ट्रेन को आते देखकर पटरी पर चली गई. जबतक लोग पहुंचते, तब तक वह ट्रेन से कटकर मर चुकी थी. छात्रा बिनवलिया गांव निवासी रामवृक्ष महतो की पुत्री मनोरमा कुमारी थी. पठखौली ओपी पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रा के पिता के बयान पर पठखौली ओपी में यूडी कांड दर्ज किया गया है. ओपी प्रभारी ने पिता से पूछताछ की. पिता ने बताया कि रात में पुत्री गायब हो गई. वह पढ़ने में तेज थी, गलत सूचना बर्दाश्त नहीं कर सकी.