एजेंसी की मनमानी का असर

यूनिवर्सिटी में जो भी कुछ हो रहा है, वह सब एजेंसी की मनमानी और विवि एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही का असर है। पहले मांइडलॉजिक ने गेम बिगाड़ा और अब शुभ्राटेक शुरुआत में ही बोल्ड हो गई। शुभ्राटेक स्टूडेंट्स के फॉर्म नहीं फिल करा पाई। इससे स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में यूनिवर्सिटी ने एग्जाम की डेट घोषित की थी, ताकि सबकुछ टाइम पर आ जाएगा। लेकिन एजेंसी की लापरवाही ने सबकुछ लेट करा दिया।

साइट खुलती नहीं तो कैसे पता चलेगा

स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एग्जाम कैंसिल कर देता है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर आती है। अब विवि का हर स्टूडेंट तो ऑनलाइन रहता नहीं है, जो जानकारी मिल जाए। वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स कहते हैं कि यूनिवर्सिटी की साइट खुलती है नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कब एग्जाम होगा।

वीके पांडेय,  रजिस्ट्रार

नई एग्जाम डेट्स जल्द ही एनाउंस कर दी जाएंगीं। स्टूडेंट्स की दिक्कतों को देखते हुए डेट्स आगे बढ़ाई जा रही हैं।

National News inextlive from India News Desk