गन्ने वाले की मशीन तोड़ दी तो खीरा-खरबूजे को रोड पर फेंक दिया

चाय वाले की टेबल कुर्सियां जब्त कर किया कोरम पूरा

ALLAHABAD: शहर को अवैध निर्माण और इनक्रोचमेंट से मुक्त कराने के लिए शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। सिविल लाइंस एरिया में चलने वाले अभियान में इस बार निशाने पर थे पटरी दुकानदार। अभियान में ठेले पलटे गए, लेकिन उन्हें निशाना नहीं बनाया जिन्होंने वाकई में अतिक्रमण कर रखा है। नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक पीयूष मोहिले, नजूल विभाग के क्षेत्रीय जिलेदार और सिविल लाइंस पुलिस व पीएसी के साथ शनिवार को पत्थर गिरजा घर से महात्मा गांधी रोड पर कार्रवाई की शुरुआत हुई। गिरजा घर से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए हनुमान मंदिर चौराहा व कंपनी बाग के चारों तरफ, ताशकंद मार्ग व सरदार पटेल मार्ग पर सड़क किनारे व पटरी पर चल रही दुकानों को निशाना बनाया गया। ठेले पर लगाई गई दुकानों को टार्गेट करते हुए दुकानदारों को खदेड़ा गया। ठेले पर चल रही गन्ना जूस व खीरे की दुकानों को पलटा गया। 24 गुमटियों को हटाया गया। मेज कुर्सी, बांस बल्ली को जब्त किया गया।