1- अगर सपने में शिवलिंग दिखे तो समझ जाना चाहिए कि जीवन से सभी अमंगल खत्म होने वाले है। अपार धन की भी प्राप्ति हो सकती है। उपाय स्वरूप शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें।

2- भगवान शिव के सिर पर अर्द्ध चंद्र ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। जब यह स्वप्न में दिखे तो समझ जाएं सफलता के द्वार आपके लिए खुलने वाले हैं।  

 

3- सपने में भगवान शंकर के डमरू का दिखना पर्सनल और प्रोफैशनल लाईफ में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।

 

4- नींद में भगवान शिव का मंदिर दिखना जीवन में शुभता लेकर आता है। रोग-शोक का सदा के लिए नाश हो जाता है।

 

5- शिव शक्ति का अर्द्धनारीश्वर स्वरूप दिखे तो समझ जाएं भाग्य के द्वार खुलने वाले हैं। कुंवारों की मनपंसद साथी से शादी होगी। जीवनसाथी से मतभेद समाप्त होंगे।

 

6- अगर सपने में शक्ति का चिन्ह त्रिशूल दिखे तो समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हों वह सदा के लिए समाप्त हो जाएगी।

7- भगवान शिव को नृत्य करते हुए देखने का अर्थ है चिंताओं का नाश होना, धन की प्राप्ति होना लेकिन उस धन को सावधान होकर खर्च करें।