कार सवार गैंग देता था अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आए नदीम, सरफराज उर्फ सोनू, जुनैद, मुस्तफा कुरैशी और आलम जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं। सभी एक साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर अक्सर दून आते थे। इनके निशाने पर ग्रामीण क्षेत्र में घूमने वाले पशु थे। बीते एक सितंबर को भी इस गैंग द्वारा एक भैंस के बछड़े को सड़क पर काट दिया गया था। जिसके बाद क्षेत्र में जबरदस्त तनाव फैल गया था। इससे पहले सहस्त्रधारा रोड पर भी ठीक इसी तरह की घटना हुई थी। इन दोनों मामलों के आरोपी यही गैंग है। जिसे अब राजपुर पुलिस ने पकड़ लिया है।

पशुओं का फोन पर

गैंग के सदस्य किसी पशु को खुला देखकर ही उसका रेट फोन पर तय कर लेते थे। अगर उसे स्कॉर्पियों ले जा सके तो ठीक वरना पशु को धारदार हथियार से वहीं काटकर ले गए और बेच दिया। आए दिन उनके द्वारा अंजाम दी जा रही इस तरह की घटनाओं के चलते अमन चैन पसंद दून के लोगों में भी नाराजगी फैल गई थी। थाना प्रभारी रायपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उनके पास से रस्सी, पशु काटने के धारदार चाकू आदि भी बरामद किए गए हैं।