उन्हें शूटिंग टेस्ट पास करना जरूरी है। स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर से इससे संबंधित आर्डर भी इश्यू कर दिया गया है। डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने ज्वाइनिंग के वक्त ही यह साफ कर दिया था कि जवानों को फिट एंड फाइन रहना होगा। इसके लिए सभी डिस्ट्रिक्ट्स को प्रॉपर इंस्ट्रक्शन भी दिए गए हैं।

Shooting test पास करना जरूरी है
ईस्ट सिंहभूम का शूटिंग रेंज कुदादा में है, जहां जवानों को पैक्टिस करवायी जाती है। पुलिस जवानों व ऑफिसर्स को टारगेट पर निशाना लगाने के लिए लगातार प्रैक्टिस करनी होगी। साथ ही डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गनाइज होने वाले शूटिंग टेस्ट में पास करना होगा होगा। डीजीपी, एसएसपी, एसपी से लेकर कांस्टेबल तक को शूटिंग टेस्ट को पास करना जरूरी होगा।

ताकि कारतूस न हो बेकार
डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि कि इन सभी का रिकार्ड रखा जाएगा और बेहतर निशाना लगाने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिस्ट्र्क्टि में एसपी व जैप कमांडेंट टेस्ट पास होने वाले जवानों को सर्टिफिकेट इश्यू करेंगे। इसका मकसद एक-एक कारतूस का बेहतर यूज करना है। चाहे नक्सलियों के साथ एनकाउंटर की घटना हो या कोई और, जवानों का निशाना सटीक होना चाहिए।

ताकि रहें fit and fine
डीजीपी ने कहा कि जवानों को फिट रहने की जरूरत है। इसके लिए पुलिस लाइन में रेग्यूलर पीटी, परेड व स्पोट्र्स इवेंट ऑर्गनाइज करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही हेल्थ जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सिचुएशन से निपटने के लिए जवानों को चुस्त रहना होगा। जवानों को बेहतर डायट के लिए उनका डायट अलाउंस भी बढ़ाया गया है।

'जवानों का फिट रहना जरूरी है। इसके लिए रेग्यूलर पीटी, परेड व स्पोट्र्स ऑर्गनाइज करने का निर्देश दिया गया है.;
राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंड

'मैंने कई बार पुलिस वालों की भी शूटिंग करवायी है। उनका हर साल इवेंट भी होता है, हालांकि इस बार मुझे अभी इंफॉर्मेशन नहीं मिली है.'
सावन कुजूर, कोच, जमशेदपुर राइफल क्लब

Report by: goutam.ojha@inext.co.in