हाल ही में जारी हुई तस्वीर
हाल ही में नासा की ओर से मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीरें जारी की गई हैं। नासा की इस नई तस्वीर में यहां वृक्ष जैसी आकृति दिखाई दे रही है। इसको लेकर वैज्ञानिकों का दावा है कि कभी मंगल ग्रह पर जंगल हुआ करता था। नासा की ओर से जारी की गई तस्वीर में एक पेड़ का 3 फीट का तना दिखाई दे रहा है।

पढ़ें इसे भी : वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया इस खूनी झरने का रहस्य, सदियों से थी मिस्ट्री

यूट्यूब पर किया शेयर
नासा की इस तस्वीर के वीडियो को यूट्यूबर क्रूसिबल ने यूट्यूब पर शेयर भी किया है। उसके बाद से इनका ये वीडियो फिलहाल वायरल हो गया। वीडियो में क्रूसिबल ने कहा है कि तस्वीर को देखकर लगता है कि मंगल ग्रह पर जीवन संभव है। अब इस तस्वीर को देखकर तो कम से कम यही लगता है।

पढ़ें इसे भी : 93 साल पहले मरा यह क्रांतिकारी नेता कब होगा दफन

 


पहले मिल चुके हैं ऐसे सबूत
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ग्रह पर पहले भी महिला, आलू, सांप और भालू जैसी आकृतियां नजर आ चुकी हैं। कई वैज्ञानिक तो इस बात का भी दावा कर चुके हैं कि यहां एलियन भी हैं। इसके आगे वैज्ञानिक हंटर स्कॉट सी वेरिंग बताते हैं कि वह लगातार नासा की ओर से जारी की गई तस्वीरों में जीवन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें इसे भी : 50 घंटे लंबे Kiss ने इस महिला को जिता दी कार

 

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk