यूपीपीएससी की परीक्षाएं स्थगित होने से टेंशन में हॉस्टल में रह रहे प्रतियोगी

prayagraj@inext.co.in

PPRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दिसंबर तक की शेड्यूल परीक्षाएं स्थगित होने से उन छात्रों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है जिन्हें परीक्षा के नाम पर हॉस्टल में रहने की छूट मिल गयी थी. वॉशआउट के बाद भी हॉस्टल में रह रहे छात्रों को चिंता सताने लगी है कि कहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त होकर उन्हें बाहर का रास्ता न दिखा दे. दूसरे तैयारी करने के चलते गर्मी की छुट्टी में यहां रह रहे छात्रों का शेड्यूल भी बिगड़ गया है.

30 जून तक मिला है समर हॉस्टल

हॉस्टल वॉशआउट के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के हित को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 30 जून तक समर हॉस्टल की व्यवस्था कर दी थी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू प्रो. हर्ष कुमार ने बताया कि समर हॉस्टल में उन्हें ही रहने की परमीशन दी गई थी, जो देश के किसी भी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. इन छात्रों ने समर हॉस्टल के लिए 1500 रुपए फीस भी जमा करायी गई है. यूपीपीएससी की परीक्षाएं भले ही स्थगित कर दी गई हों लेकिन अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. 30 जून के पहले परीक्षाएं नहीं होने की बात स्पष्ट होती है तो हॉस्टल खाली कराने को लेकर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से चर्चा होगी.

छात्रों को मिली सहूलियत

प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 1500 रुपये पर की गयी है समर हॉस्टल की व्यवस्था

ग‌र्ल्स और ब्वायज के लिए एक-एक हॉस्टल किया गया है आरक्षित

छात्रों को 30 जून तक ही समर हॉस्टल में रहने की है छूट

आयोग की स्थिति स्पष्ट होने के बाद यूनिवर्सिटी उठाएंगी कोई कदम

यूपीपीएससी की स्थगित परीक्षाएं

परीक्षा का नाम इस डेट पर होनी थी

एपीओ 2018 प्री 9 जून 2019

पीसीएस 2018 मेन्स 17 जून 2019 से

कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी 7 जुलाई 2019

कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अन्तर्गत प्रोग्रामर, प्रोग्रामर ग्रेड 1 परीक्षा- 14 जुलाई 2019

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज स्क्रिनिंग 2017 परीक्षा- 28 जुलाई 2019 को

प्रोग्रामर ग्रेड 2 की परीक्षा-25 अगस्त 2019

पीसीएस 2019 प्री 20 अक्टूबर 2019

सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 - 13 नवम्बर 2019

अपर निजी सचिव, कम्प्यूटर नॉलेज एग्जाम 2013 -15 दिसंबर 2019

सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019- 22 दिसंबर 2019

लोक सेवा आयोग ने भले ही परीक्षाएं स्थगित की है, लेकिन कोई डेट नहीं जारी की गई है, जिससे यह पता चले कि जून के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन होगा. यूनिवर्सिटी आयोग के अगले कदम पर नजर रखे हुए है.

-प्रो. हर्ष कुमार

डीएसडब्लू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी