पेड पार्किंग पर्याप्त नहीं, फ्री पर है कब्जा

सिटी की सबसे बिजी मार्केट गोलघर एरिया में व्हीकल से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हालांकि नगर निगम की पेड पार्किंग बलदेव प्लाजा और प्राइवेट पार्किंग मंगलम टावर में है लेकिन वहां भी पर्याप्त जगह नहीं है। मजबूरन लोगों को रोड पर व्हीकल खड़ी करनी पड़ती है। वहीं रोड पर व्हीकल खड़ी करने पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट की क्रेन गाड़ी टांग कर ले जाती है और चालान के रूप में ऑनर को सौ रुपए से दो सौ रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ता है। वहीं नगर निगम ने जो फ्री पार्किंग की व्यवस्था की है उसपर अवैध कब्जा है। बॉबिज होटल, वीनस सिनेमा कैंपस, नेशनल मेडिकल स्टोर के पास, दीवानी कचहरी के बगल में नगर निगम ने फ्री पार्किंग के लिए जगह दी है लेकिन उन सभी पर अवैध कब्जे के चलते लोग नो-पार्किंग में व्हीकल खड़े करने को मजबूर हैं।

सेफ नहीं है फ्री पार्किंग

वहीं जुबली इंटर कालेज और सीओ कैंट ऑफिस से पुलिस लाइन तक के एरिया को नगर निगम ने फ्री पार्किंग के लिए दिया है। पार्किंग में सिक्योरिटी व्यवस्था न होने के चलते भी लोग वहां गाड़ी नहीं खड़ी करते है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इस मामले में नगर निगम को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने इस एरिया में फ्री पार्किंग की जगह पेड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया था।

कहां-कहां है फ्री पार्किंग

1- दीवानी कचहरी के पास

2- सीओ कैंट ऑफिस के बगल में

3- नेशनल मेडिकल स्टोर के बगल में

4- जुबली इंटर कालेज के पास

5- नगर निगम कैंपस एरिया

6- वीनस सिनेमा कैंपस

7- बॉबिज होटल के बगल में

गोलघर एरिया में पेड पार्किंग

- बलदेव प्लाजा (नगर निगम की)

- मंगलम टॉवर (प्राइवेट पार्किंग)  

मेन रोड पर व्हीकल खड़े करने के चलते रोड पर जाम लगता है। जाम हटाने के लिए ही नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

रमाकांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक