अभ्यर्थियों के उड़े होश

एसएससी की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों को यह उम्मीद नहीं थी कि ग्रैजुएट लेवल के एक्जॉम में इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ेगा. जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिये काफी गंभीरता से पढ़ाई की थी उनके तो होश ही उड़ गये. रविवार को हुई इस परीक्षा में पूछे गये कई सवालों पर तो विवाद भी पैदा हो गया. कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा में पूछा गया सवाल था- सबसे लंबी बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है. इसके साथ ऑप्शन में हुमा कुरैशी, कट्रीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा का नाम था.

महिलाओं को लेकर पूछा सवाल

इसके साथ ही एक और सवाल पूछा गया था जिसे लेकर केरल महिला आयोग ने आपत्ति जताई है. उस सवाल में महिलाओं की तुलना बिल्ली से की गई थी. आयोग की प्रेसीडेंट के सी रोजाकुट्टी ने कहा है कि,'महिलाओं की तुलना जानवरों से करना उनका अपमान करने जैसा है.' उन्होंने कहा कि इस तरह के सवालों के लिये कई अन्य विकल्प दिये जा सकते थे. जाने माने शिक्षाविद आर जी वी मेनन ने कहा कि इस तरह के सवालों से सवाल तैयार करने वाले की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा इस तरह के बयानों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिये. हालांकि केरल पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन के एस राधाकृष्णन ने महिलाओं पर पूछे गये सवाल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि यह कैंडिडेट की तर्कशक्ति को जांचने का बेस्ट तरीका है. इसका लैंगिंग भेदभाव से कोई लेना देना नहीं है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk