10 करोड़ के बंगले के लिए केंद्रीय विभागों से संपर्क कर रहा एमडीए

प्राधिकरण ने निर्माणाधीन वीसी के बंगले की बिक्री की कवायद तेज की

Meerut। एमडीए (मेरठ विकास प्राधिकरण) शताब्दीनगर स्थित निर्माणाधीन वीसी बंगले की नीलामी के लिए कड़ी कवायद में जुटा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि बंगले की कीमत के मद्देनजर एमडीए केंद्रीय विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर रहा है।

10 करोड़ है कीमत

कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम के दौरे के बाद प्राधिकरण ने एक बार फिर निर्माणाधीन बंगले की बिक्री के प्रयास तेज कर दिए हैं। एमडीए वीसी ने बताया कि इस बंगले के डिजाइन और लागत को देखते हुए सक्षम खरीदार की तलाश की जा रही है। इसके मद्देनजर एमडीए केंद्रीय विभागों, इनकम टैक्स, वाणिज्यकर, बैंक आदि प्रतिष्ठित संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर रहा है। प्राधिकरण का मानना है कि सामान्य ग्राहक इस आलीशान स्ट्रक्चर को नहीं खरीद पाएगा। कारण प्राधिकरण पूर्व में भी 4 बार बंगले की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर चुका है किंतु एक भी खरीदार नहीं मिला था।