मंगलवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे कि तभी बम की जानकारी मिलने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘व्हाइट हाउस’ के मीडिया हॉल को ब्रीफिंग के दौरान ही अचानक खाली कराना पड़ा।  खुफिया विभाग के एक एजेंट ने ब्रीफिंग के बीच में आकर बताया कि धमकी मिली है की व्हाइट हाउस के मीडिया हॉल में बम है और सभी को मीडिया हॉल खाली करने का आदेश दिया। इसके बाद खुफिया विभाग के एक प्रशिक्षित कुत्ते को पूरे हॉल में घुमाया गया। इस दौरान पत्रकारों को व्हाइट हाउस परिसर में मौजूद दूसरी इमारत आइजनहावर एग्जीक्यूटिव बिल्डिंग में भेजा गया। सुरक्षित पाए जाने पर करीब आधे घंटे बाद संवाददाताओं को वापस व्हाइट हाउस और प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में फिर से जाने की अनुमति दे दी गई।

Obama in White House

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस परिसर के नार्थ लॉन को भी खाली कराया गया। शुरू में ऐसी खबरें आईं थीं कि फोन पर किसी ने धमकी दी है कि अमेरिकी सीनेट की दो इमारतों में संदिग्ध पैकेट और बम हैं। हालांकि अधिकारियों को जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला। सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने ओवल कार्यालय से बाहर नहीं निकाला गया वे उसके भीतर ही रहे और प्रथम महिला मिशेल ओबामा एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी व्हाइट हाउस में ही रहे। इससे कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी सीनेट में भी बम की अफवाह सुनाई देने की बात सामने आई थी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk