फेमस हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कैथरिन बिगेलो की लेटेस्ट फिल्म ओसामा बिन लादेन विवादों के घेरे में आ गयी है। दरसल अमेरिकी कांग्रेस के मेंबर रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य पीटर किंग का कहना है कि व्हाइट हाउस इस फिल्म की मेकिंग के लिए कैथरिन को सीक्रेट इंफार्मेशन लीक कर रहा है।

Kathryn


कैथरिन ओसामा की लाइफ और उसकी डेथ को बेस बना कर एक फिल्म बना रही हैं जिसका टाइटिल ही ओसामा बिन लादेन है.
इसके लिए उन्होंने अपना टाइम पीरियड 2008 से लेकर अमेरिकी फोर्स के ओसामा को शूट डाउन करने तक का रखा है। कैथरिन को इससे पहले अफगानिस्तान पर बनाई फिल्म द हर्ट लॉकर के लिए बेस्‍ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिल चुका है। ओसामा बिन लादेन को बनाने के लिए जानकारी दिए जाने का एलिगेशन लगाते हुए पीटर किंग ने कहा कि ऐसा करके व्हाइट हाउस क्लासीफाइड आर्मी इनफारमेशन को पब्लिक कर रहा है और यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए बेहद डेंजरस है. किंग ने सीआईए चीफ को लेटर लिख कर यह पूछा है कि कैथरिन को कितनी और क्या जानकारी दी गयी है। peter kingउन्होंने यह भी डिमांड की है कि कंफर्म किया जाए कि सीक्रेट इंफार्मेशन को लीक ना होने देने के लिए कौन से जरूरी स्टेप लिए जाने चाहिए और क्या उन्हें फॉलो किया गया है।

किंग को डाउट है कि सीआईए यह सब प्रेसिडेंट बराक ओबामा की इमेज अमेरिकन पब्लिक में चमकाने के लिए कर रही है ताकि अपकमिंग इलेक्शन में उन्हें फायदा मिल सके.

दूसरी ओर सीआईए ने इन सारे एलिगेशन को डिनाई करते हुए इसे एक जोक से ज्यादा ना समझने की बात कही है। उनका कहना है कि नेशनल सिक्योरिटी की इंपॉर्टेंस बहुत ज्यादा है और वे लोग इस बात को समझते हैं।

हालांकि सीआईए चीफ ने कहा है कि डायरेक्टर कैथरिन से फिल्म पर डिस्कशन हुआ है और ओसामा के बारे में भी बात हुई है लेकिन ऐसा नेशन की सिक्योरिटी को इग्नोर करते हुए नहीं किया गया है। अमेरिका में फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर्स की हेल्प  करने का एक ट्रेडीशन है और बात र्सिफ यहीं तक है। laden

व्हाइट हाउस के स्पोकक्सपर्सन जे कार्नी का कहना है कि हम क्लासिफाइड इनफार्मेशन के बारे में डिस्कशन नहीं करते और वे एक्सपेक्ट  करते हैं कि होमलैंड सिक्यूरिटी सिनेटर्स कमेटी के पास एक फ़िल्म के बारे में चर्चा करने के अलावा और कई इम्पॉर्टेंट इश्यू होंगे.

International News inextlive from World News Desk