इंडस्ट्री के लोगों ने आपको मिस्टर ब्लॉकबस्टर का टैग दिया है. आप इसे कितना सीरियसली लेते हैं?


मैं इसे बहुत सीरियसली नहीं लेता और मुझे अंदाजा भी नहीं है कि ये सब स्टार्ट कैसे हुआ. जाहिर है आपको अच्छा लगता है. इन सभी टैग्स के साथ काफी प्रेशर भी आता है.

आप सक्सेस को अपने दिमाग पर चढऩे से कैसे  रोकते हैं?


इंडस्ट्री में मेरे कुछ ऐसे फ्रेंड्स भी हैं जो काफी ईमानदार हैं और मुझे हकीकत का अहसास कराए रहते हैं. मुझे पता है कि कुछ भी परमानेंट नहीं है और एक फ्राइडे सब कुछ बदल सकता है. मेरी सक्सेस के पीछे कई लोग हैं और मैं उन्हें कभी नहीं भूलूंगा.


क्रिटिक्स आपको बहुत पसंद नहीं करते...


क्रिटिक्स का फर्क किसे पड़ता है. मुझे लगता है उन्हें मेरी बनाई फिल्में पसंद नहीं. ये ठीक है. भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया है कि ऑडियंस मेरे लिए स्टार्स पाने से ज्यादा जरूरी है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेशनल अवॉर्ड के लिए फिल्म बना रहा हूं, तो मुझे समझ नहीं आता कि मैं गलत क्या कर रहा हूं?

आप इंडस्ट्री के उन गिने-चुने डायरेक्टर्स में से हैं जो प्रोड्यूसर नहीं बने.


हर कोई प्रोड्यूसर बन जाएगा तो काम कैसे होगा, इंडस्ट्री कैसे काम करेगी? इन दिनों वैसे भी इतना कुछ दांव पर होता है. मेरे ऊपर पहले ही 100 करोड़ रुपए का प्रेशर है, प्रोड्यूसर बनकर और प्रेशर क्यों बढ़ाऊं?


कई प्रोड्यूसर आपको साइन करने के लिए काफी पैसा भी ऑफर करते हैं. मगर आप अभी तक माने नहीं. लालच नहीं होता?


होता है. मैं भी इंसान हूं. और मैं इंडस्ट्रीवाला ही हूं और यहां के तौर-तरीके जानता हूं. ये एक लम्बी जर्नी है और मैंने बस शुरुआत की है. मैं नहीं चाहता कि एक झटके में मैं खुद को खर्च कर दूं.

अजय के साथ आठ फिल्में करने के बाद अब आप शाहरुख के साथ फिल्म कर रहे हैं...


हां, मैंने इससे पहले कभी रोमांटिक फिल्म नहीं बनाई, मगर इसमें भी रोहित शेट्टी के निशान दिखेंगे. शाहरुख बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं और मैं जल्दी ही ये फिल्म  शुरू करूंगा.

अजय को शाहरुख के साथ फिल्म करने का आपका डिसीजन कैसा लगा?


जब मैंने अजय को बताया कि मैं शाहरुख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस कर रहा हूं, उसने कहा ‘सुपर्ब’. दोनों में किसी ने मुझे एक-दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं पूछा.  कभी-कभी मुझे समझ नहीं आता कि लोग दोनों के बारे में ऐसी बाते करते क्यों हैं. दोनों काफी मैच्योर हैं, और दोनों के पास बहुत काम भी है.