यह था मामला
पीएल शर्मा रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में सोमवार की रात बदमाशों ने एंट्री की। जहां एटीएम को बड़े ही इत्मीनान के साथ तोडऩा शुरू किया। बदमाशों ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह तोड़ डाला था। बदमाश एटीएम के कैश बॉक्स तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए। एटीएम टूट गया और लाखों का नुकसान हो गया, लेकिन इस मामले में ना पुलिस को कुछ पता है और ना ही बैंक वालों ने पुलिस को कोई सूचना दी.

पुलिस को नहीं है जानकारी
सीओ सदर कैंट रुपेश सिंह और इंस्पेक्टर लालकुर्ती इकबाल अहमद ने भी इस मामले से अनभिज्ञता जता दी। कारण साफ है, इस बारे में इनको कोई जानकारी नहीं दी गई। शहर के एटीएम में कोई क्राइम वाली घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस पर होती है, जबकि कंपनी वाले गार्ड भी नहीं रख रहे हैं.

"एटीएम का टोटली काम आउट सोर्सिंग का है। प्राइवेट कंपनी एसएस को एटीएम की सुरक्षा और रखरखाव का ठेका दे रखा है। जो कैश डालती है और काउंटिंग भी करते हैं। ये ही लोग किसी भी नुकसान के जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने बिल्डिंग से लेकर कैश तक का बीमा करा रखा है। एटीएम में तोडफ़ोड़ तो हुई है, लेकिन कैश नहीं गया। वहां तक बदमाश पहुंच ही नहीं पाए। इस मामले में बैंक की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। कंपनी की ओर से भी कोई एफआईआर लॉज नहीं की गई."
-आदेश गुप्ता
मैनेजर, यूनियन बैंक

बैंक व एटीएम में सेंधमारी
- एक जुलाई 2013 को शास्त्री नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बदमाश एसी निकालकर बैंक के अंदर घुस गए थे। अंदर एंट्री नहीं मिली तो बाहर लगे तीन एटीएम में से दो एटीएम में कैश निकालने के लिए तोडफ़ोड़ की गई थी।
- 23 जनवरी 2013 को बदमाशों ने रेवले रोड थाना एरिया की मधुबन कॉलोनी स्थित पीएनबी शाखा को निशाना बनाया था। यहां बदमाश ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और वहां लगी एटीएम मशीन व स्ट्रांग रूम काटने का प्रयास किया था.
- 24 जनवरी 2013 को गंगानगर डिवाईडर रोड स्थित पीएनबी शाखा में ग्रिल काटकर बदमाश अंदर घुसे थे। जहां स्ट्रांग रूम तोडऩे की कोशिश की गई थी.
- 6 दिसंबर 2012 को बदमाशों ने जागृति विहार स्थित एटीएम लूटने का प्रयास किया था.
- 31 अगस्त 2012 को कंकरखेड़ा में कैंट स्टेशन पर लगे एसबीआई के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया.
- आठ जुलाई 2012 को सदर बाजार के गंज बाजार में पीएनबी और एक्सिस बैंक  के एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया.
- 14 अप्रैल 2012 को बागपत रोड स्थित इंद्रा कॉलोनी में सिंडिकेट बैंक के एटीएम में सेंधमारी की गई.
- तीन मार्च 2012 को गंगानगर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया.
- पांच फरवरी 2012 को पल्लवपुरम में पीएनबी बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया.
- 22 दिसंबर 2012 को शास्त्री नगर स्थित सिंडिकेट बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास हुआ.
- 15 जून 2012 को गढ़ रोड स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में सेंधमारी की गई थी.

सावधानी बरतें
-कोशिश करें कि एटीएम पर अकेले पैसे निकालने के लिए न जाएं।
-रात में और सुनसान इलाके के एटीएम से पैसे न निकालें.
-ऐसी जगह से पैसे निकालें, जहां लगातार लोगों की आवाजाही रहती हो।
-आसपास संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।
-ट्रांजक्शन में ज्यादा देर न लगाएं। फटाफट पैसे निकालकर बाहर आ जाएं.