इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट

कानपुर। आईपीएल 11 से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जून में इंग्लैंड जा रहे हैं। कोहली वहां काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। जैसा कि आपको पता है विराट इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं मगर काउंटी मैचों में उन्हें किसी दूसरे के अंडर में खेलना होगा। विराट सरे क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, मौजूदा वक्त में सरे की कप्तानी रोरी बर्न्स के हाथों में है। 26 साल के रोरी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेल चुके हैं।

कोहली जिसकी कप्‍तानी में काउंटी खेलेंगे,उस खिलाड़ी ने कभी नहीं खेला अंतरराष्‍ट्रीय मैच

नहीं खेला एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच

एक तरफ जहां विराट कोहली विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, तो वहीं रोरी बर्न्स का करियर अभी फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट तक ही सीमित है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि प्रथम श्रेणी करियर उनका काफी शानदार रहा। रोरी ने 96 फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.51 की औसत से 6548 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक निकले। रोरी का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर नाबाद 219 रन है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो रोरी ने 42 मैच खेलकर 1271 रन अपने नाम किए हैं। टी-20 में वह थोड़ा पिछड़ सा गए हैं। 31 मैचों में रोरी के नाम सिर्फ 276 रन दर्ज हैं।

काउंटी क्यों खेल रहे हैं विराट

बता दें कि विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने की एक बड़ी वजह है। भारत को आने वाले कुछ महीनों में इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां पर विराट का प्रदर्शन अन्य देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट इंग्लैंड की पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं। विराट यहां तीन रॉयल लंदन कप (50 ओवर) मैच खेलेंगे और तीन काउंटी फोर डे गेम खेलेंगे। ये मैच 1 जून से लेकर 28 जून तक खेले जाएंगे। फिर 3 जुलाई से भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरु हो जाएगी।

विराट कोहली ने बताया, इस वजह से नहीं काटते दाढ़ी

कोहली की 18 नंबर जर्सी पहने ये कहां चली गईं अनुष्का, विराट को भी 4 घंटे बाद पता चला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk