Who is your teacher favourite 

विजेता teacher को शिक्षक दिवस के मौके पर किया जाएगा सम्मानित


Allahabad : वो पूरे साल आपके साथ हार्डवर्क करते हैं। आपके टैलेंट को पॉलिश करते हैं। हर दिन आपको कुछ सिखाते हैं। तो क्यों न उनके लिए कुछ खास किया जाए। कम से कम एक दिन तो उनके लिए स्पेशल बनाया जाए। अगर  ऐसा है तो हो जाएं तैयार। आई नेक्स्ट न्यूज पेपर है आपके साथ। आई नेक्स्ट आपको फेवरेट टीचर सलेक्ट करने का मौका देने जा रहा है। सिटी के पांच रिनाउंड स्कूलों में आयोजित होने जा रही इस एक्टिविटी के लिए वोट तीन और चार सितंबर को डाले जाएंगे.

माइनर भी डालेंगे वोट

आई नेक्स्ट हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया कर रहा है। आपको मौका दे रहा है अपने स्कूल के फेवरेट टीचर को चूज करने के लिए वोट डालने का। खास बात यह है कि इसमें माइनर भी वोट डाल सकेंगे। बच्चे सलेक्ट करेंगे कि कौन है उनका फेवरेट टीचर, मैथ वाली मैम या हिन्दी वाले सर। हां इस बार आई नेक्स्ट आपको टीचर मीटर के जरिए देगा कुछ खास जानकारी। तो फिर देर किस बात की, हैं न रेडी

ऐसे करें वोट

-वोटिंग 3 और 4 सितंबर को होगी
-वोटिंग सलेक्टेड स्कूल में ड्ढड्डद्यद्यशह्ल ह्यद्यद्बश्च के द्वारा की जाएगी
-सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टीचर बनेंगे विजेता
-विनिंग टीचर को मिलेगा आई नेक्स्ट की ओर से फेवरेट टीचर  का सर्टिफिकेट 
माइनर भी डालेंगे वोट

आई नेक्स्ट हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया कर रहा है। आपको मौका दे रहा है अपने स्कूल के फेवरेट टीचर को चूज करने के लिए वोट डालने का। खास बात यह है कि इसमें माइनर भी वोट डाल सकेंगे। बच्चे सलेक्ट करेंगे कि कौन है उनका फेवरेट टीचर, मैथ वाली मैम या हिन्दी वाले सर। हां इस बार आई नेक्स्ट आपको टीचर मीटर के जरिए देगा कुछ खास जानकारी। तो फिर देर किस बात की, हैं न रेडी

ऐसे करें वोट

 

-वोटिंग 3 और 4 सितंबर को होगी

-वोटिंग सलेक्टेड स्कूल में ड्ढड्डद्यद्यशह्ल ह्यद्यद्बश्च के द्वारा की जाएगी

-सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टीचर बनेंगे विजेता

-विनिंग टीचर को मिलेगा आई नेक्स्ट की ओर से फेवरेट टीचर  का सर्टिफिकेट