देश की राजधानी दिल्ली के अलावा ये शहर भी
नई दिल्ली (प्रेट्र)। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली और वाराणसी के अलावा इसमें कानपुर, फरीदाबाद, गया, पटना, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला, जोधपुर शामिल हैं।

दुन‍िया के प्रदूष‍ित 20 शहरों में कानपुर समेत भारत के हैं 14 शहर

20 शहरों में चीन और मंगोलिया के भी शहर
भारत के 14 शहरों के अलावा इस लिस्ट में कुवैत का अली सुबह अल-सलेम शहर का नाम भी शामिल है। वहीं इन 20 शहरों में चीन और मंगोलिया के भी शहर हैं। वहीं पीएम 10 के स्तर में भारत के 13 शहर आते हैं।

दुन‍िया के प्रदूष‍ित 20 शहरों में कानपुर समेत भारत के हैं 14 शहर

मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं ये कण

पीएम 2.5 में सल्फेट, नाइट्रेट और ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक शामिल होते हैं। ये मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। यह प्रदूषित हवा के ये महीन कण फेफड़ों व कार्जियवेस्कुलर सिस्टम में समा जाते हैं।

दुन‍िया के प्रदूष‍ित 20 शहरों में कानपुर समेत भारत के हैं 14 शहर

स्ट्रोक, दिल व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां
इसके चलते ही बड़ी संख्या में स्ट्रोक, दिल की बीमारी व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। दुनिया में सालाना 7 मिलियन मौतों में 2.4 मिलियन मौतें घरेलू और वातावरण के प्रदूषण की वजह से हो रही हैं।

दुन‍िया के प्रदूष‍ित 20 शहरों में कानपुर समेत भारत के हैं 14 शहर

कम और मध्यम आय वाले देशों में अधिक मौतें

डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों को सलाह दी है कि वे घरेलू और बाहरी प्रदूषण की समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान दें। प्रदूषण की वजह से 90 प्रतिशत से ज्यादा मौतें कम और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं।

जर्नलिस्ट जे डे हत्याकांड में डॉन छोटा राजन समेत ये नौ लोग हुए दोषी करार, जिगना वोरा और पॉलसन हुए बरी

UP में आदमखोर कुत्तों ने तीन बच्चों को नोच-नोच कर मार डाला, अब तक 10 बच्चों को मार चुके हैं ये कुत्ते

National News inextlive from India News Desk