rbi का अगला गवर्नर कौन? तीन दावेदार है लाइन में

अरुन्धति भट्टाचार्य
वर्तमान में भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन हैं अरुन्धति भट्टाचार्य। उन्होंने 7 अक्टूबर 2013 को, इसी साल 30 सितंबर को इस पद से रिटायर हुए श्री प्रतीप चौधरी के बाद पद ग्रहण किया था। खास बात ये हे कि इस लिस्ट में कई नामों के शामिल होने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की ही अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने अरुंधति का चयन किया था। भारतीय स्टेट बैंक के दो शताब्दियों के इतिहास में इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वे प्रथम महिला हैं। वे भारत की प्रथम और फिलहाल एकमात्र महिला हैं, जो फार्च्यून 500 लिस्ट में आने वाली किसी भी भारतीय कंपनी का नेतृत्व करती हैं। यदि सिर्फ बैंकिंग की बात की जाए तो विश्वभर में वे एकमात्र महिला हैं, जो फार्च्यून 500 लिस्ट में आने वाले किसी भी बैंक का नेतृत्व करती हैं।

rbi का अगला गवर्नर कौन? तीन दावेदार है लाइन में

अरविंद सुब्रमण्यन
भारत के वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं अरविंद सुब्रमण्यन। वे सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र रह चुके हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री तथा जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं। इसके साथ ही ‘फॉरेन पॉलिसी’ नामक पत्रिका ने उन्हें वर्ष 2011 में विश्व के शीर्ष 100 वैश्विक चिंतकों में शुमार किया था। वर्ष 2011 में ‘इंडिया टुडे’ ने उन्हें पिछले तीस वर्षों के दौरान भारत के शीर्ष 30 ‘मास्टर्स ऑफ द माइंड’ में शामिल किया था।

rbi का अगला गवर्नर कौन? तीन दावेदार है लाइन में

उर्जित आर पटेल
वर्तमान में भरतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्युटी गर्वनर के पद पर आसीन उर्जित पटेल एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, सलाहकार और बैंकर हैं। इस समय भी वे रिर्जव बैंक में राजन के वारिस ही हैं। वे बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सलाहकार भी हैं। इस समय बतौर डिप्युटी गर्वनर पटेल RBI की मानिटरी पॉलिसी, इकॉनॉमिक्स रिसर्च पॉलिसी, स्टैटिक्स एण्ड इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट, डिपॉजिट इंश्योरेंस के अलावा कम्युनिकेशन और राइट टू इंफॉमेर्शन का दायित्व संभाल रहे हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk