यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

मऊ से बसपा के बाहुबली नेता मुख्तार अन्सारी 55627 मतों के साथ लगभग जीत चुके हैं। एसपी के अल्ताफ अंसारी उनसे करीब 14 हजार वोटों से पीछे हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

कुंडा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या 136223 वोटों के साथ जनता का दिल जीत चुके हैं, सिर्फ जीत की घोषणा होना बाकी है।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के बाहुबली कैंडीडेट धनंजय सिंह 45757 मतों के साथ दूसरे नंबर से आगे नहीं निकल पाए हैं क्योंकि एसपी के पारसनाथ यादव ने उन्हें करीब 20 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

बनारस की पिंडरा सीट पर बाहुबली कांग्रेसी नेता अजय राय भारी भरकम अंतर से हार चुके हैं, क्योंकि यहां बीजेपी के अवधेश सिंह ने 90 हजार से ज्यादा वोटों के साथ यह सीट जीत ली है।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

नौतनवां सीट पर बाहुबली अमनमणि त्रिपाठी 79666 वोट मिले हैं और वो लगभग जीत चुके हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

मुहम्मदाबाद, गाजीपुर से बसपा प्रत्याशी सिबगतुल्ला अंसारी भाजपा की अलका राय से लगभग हार ही गए हैं। उन्हें 85759 वोट मिले हैं, जबकि अलका राय 30 हजार वोटों से लगभग जीत ही चुकी हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

सैय्यदराजा सीट से बीजेपी के सुशील सिंह 54289 वोटों के साथ जीत के बहुत नजदीक हैं, लेकिन बीएसपी के श्याम नरायण सिंह उन्हें अब भी टक्कर दे रहे हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

ज्ञानपुर भदोही सीट से निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के विजय मिश्र 29997 मतों के साथ जीत के बहुत करीब हैं, बीएसपी के राजेश कुमार यादव करीब 10 हजार मतों से उनके पीछे चल रहे हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

यहां बीएसपी के उपेंद्र सिंह 34561 मतों के साथ तीसरे नंबर से आगे नहीं निकल पाए हैं। यहां एसपी के प्रभुनारायण यादव करीब 60 हजार वोटों के साथ लगभग जीत ही चुके हैं।


यूपी इलेक्शन 2017 में राजा भईया से लेकर मुख्तार अंसारी ने दिखाया दम,देखें कहां कहां जीते बाहुबली

शाहगंज से बाहुबली प्रत्याशी दिनेशकांत यादव को अब तक सिर्फ 6462 मत मिले हैं और एसपी के शैलेन्द्र यादव ललई ने अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर ली है।


National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk