जीका वायरस का खौफ
ऐसा लगता है कि ओलंपिक गेम्स के शुरू होने की तारीख के बिलकुल पास पहुंचने के बाद भी रियो डी जेनेरियो अभी भी मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। हाल ही में दो स्काई ड्राइवर की एरियल एक्ट में पर फार्मेंस के दौरान मौत होने और देश में जीका वायरस के हमले के चलते बने माहौल से तो ऐसा ही लगता है। अब जबकि विभिन्न देशों के तमाम एथलीट अपने देश के लिए पदक जीतने की ख्वाहिश लिए रियो पहुंचने वाले हैं, तब इस वायरस के चलते वे बिलकुल भी सहज नहीं हैं। वे इस वायरस के अर्टक से सुरक्षित रहने के तमाम उपाय करना चाहते हैं।

ओह! तो इसलिए रियो ओलंपिक जाने से पहले एथलीट कर रहे अपने स्‍पर्म फ्रीज

सुरक्षा के लिए फ्रीज करा रहे हैं स्पर्म
यही वो राज है जिसके चलते कई एथलीट रियो के लिए रवाना होने के पहले अपना स्पर्म फ्रीज करा रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने तो इस खतरे के मद्देनजर जाने से इंकार करने का भी मन बनाया है। जहां स्पर्म फ्रीज कराने वाले बड़े खिलाड़यों में इंग्लैड के लांग जंप चैंपियन ग्रेग रूथर फोर्ड का नाम सामने आया है वहीं जाने से इंकार करने वालों में वर्ल्ड नंबर वन गोल्फर जेसन डे शामिल हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk