- नगर आयुक्त के सामने फूटा शहर की जनता का दर्द

- सफाई कर्मियों की लापरवाही भी खुलकर आई सामने

LUCKNOW: सर, मेरे मोहल्ले में नालियां चोक हैं, जिसकी वजह से पानी निकासी नहीं हो पाती है। सर, मेरे घर में तो लंबे समय से सीवरयुक्त पानी आ रहा है और सफाई कर्मी भी इलाके से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाते हैं, जिसकी वजह से स्थिति खराब है। एक बार आप आकर खुद स्थिति देखें और समस्या दूर कराएं, जिससे हम सभी को राहत मिल सके। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अभियान 'हाकिम हाजिर हैं' के माध्यम से नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के सामने यह दर्द बयां किया शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों ने। नगर आयुक्त ने अपनी डायरी में हर किसी की समस्या नोट की और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें समस्याओं के भंवरजाल से निजात दिलाई जाएगी। 'हाकिम हाजिर हैं' के माध्यम से आए जनता के सवाल और नगर आयुक्त के जवाब कुछ इस प्रकार रहे

प्रश्न-माता सुग्गा देवी मार्ग पर दिन भर सीवर ओवरफ्लो होकर बहता है, जिससे समस्या होती है?

राहुल, बाबू बनारसी दास वार्ड

उत्तर-निश्चित रूप से मौके पर टीम भेजकर समस्या दूर कराई जाएगी। मैं खुद इसकी मॉनीटरिंग करूंगा

प्रश्न-नालों की सफाई की स्थिति बेहद दयनीय है और स्ट्रीट लाइट भी 24 घंटे जलती है?

राहुल अग्रवाल, डालीगंज

उत्तर-नालों की सफाई कराई जा रही है, आपके यहां भी नाला साफ होगा और स्ट्रीट लाइट कनेक्शन सही कराया जाएगा।

प्रश्न-मेरे इलाके में नियमित सफाई नहीं होती, जिसकी वजह से हर तरफ गंदगी व्याप्त है?

प्रभात शुक्ला, लालकुआं वार्ड

उत्तर-नियमित रूप से आपके इलाके में सफाई होगी और कूड़ा कलेक्शन भी होगा।

प्रश्न-पानी के बिल में तीन से चार सालों का एरियर जुड़कर आ गया है?

अनुज यादव, गोमतीनगर

उत्तर-जलकल के अधिकारी फोन कर आपकी समस्या को दूर करेंगे।

प्रश्न-कॉलोनी की तरफ आने वाली रोड पर कूड़ा पड़ा रहता है, जिससे समस्या होती है?

उमेश, इस्माइलगंज, फैजाबाद रोड

उत्तर-मौके पर टीम भेजकर सफाई कराई जाएगी।

प्रश्न-मेरे इलाके में नालियां चोक हैं, जिससे पानी निकासी नहीं होती और गंदगी भी है?

अरुण कुमार, लाहौरगंज, डालीगंज

उत्तर-नालियों को साफ कराने के लिए टीम को निर्देश दे दिए हैं, कूड़ा भी उठाया जाएगा

प्रश्न-वैशाली एंक्लेव में नालियां चोक हैं, सड़क खराब है और दूषित जलापूर्ति होती है?

राजेश सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, वैशाली एंक्लेव, इंदिरानगर

उत्तर-मैं खुद मौके पर आकर निरीक्षण करूंगा और हर समस्या दूर की जाएगी।

प्रश्न-सड़क पर झाड़ू तक नहीं लगती है, स्थिति खराब है?

अनिल श्रीवास्तव, त्रिवेणी नगर

उत्तर-अब ऐसी समस्या दोबारा नहीं आएगी।

प्रश्न-नालियां भरी हुई हैं और कई नालियां टूटी हैं, जिससे समस्या हो रही है?

नंदू मिश्रा, सआदतगंज

उत्तर-टूटी नालियों की रिपेयरिंग कराई जाएगी और नालियां साफ भी होंगी।

प्रश्न-मेरे घर के सामने पार्क उजाड़ है, जिसकी वजह से इसका यूज नहीं किया जा सकता?

सविता द्विवेदी, विभवखंड

उत्तर-आप लोग एक कमेटी बनाकर सूचित करें, तत्काल पार्क का सौंदर्यीकरण होगा।

प्रश्न-सुबह-शाम पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है, कब दूर होगी समस्या?

शैलेश सिन्हा, आशियाना सेक्टर एम

उत्तर-जलकल की टीम को अवगत करा दिया गया है, अब समस्या नहीं आएगी।

प्रश्न-नालियां भरी हुई हैं, जिसकी वजह से पानी निकासी नहीं होती है?

रवि तिवारी, प्रेम मार्केट

उत्तर-मौके पर टीम भेजकर नालियों को साफ कराया जाएगा।

प्रश्न-घरों के सामने नालियों पर चबूतरों का निर्माण है, जिससे पानी निकासी नहीं होती?

अंजू, भदेवां ऐशबाग

उत्तर-किसी भी हालत में अवैध निर्माण हटाए जाएंगे।

प्रश्न-सड़क की हालत बेहद खराब है, पानी निकासी की भी समस्या है?

संजय पाल, तेलीबाग

उत्तर-आपकी समस्या जल्द ही दूर होगी, निर्देश दे दिए गए हैं।