कितना जरूरी है आईआईटी

एक कॉमन सवाल है ज्यादातर स्टूडेंट्स का, खासकर जो पहली बार अपीयर हो रहे हैं- मेरे लिए आईआईटी क्यों? आखिर आईआईटी मेरे करियर में, मेरी सोच में कैसे परिवर्तन ला सकता है? सिंपल जवाब है- यह टेस्ट आपको बताएगा कि आपको किस क्षेत्र में करियर बनाना है और यह डायरेक्शन मिलेगा मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट में आपकी परफॉरमेंस का विश्लेषण करने के बाद.

इंट्रेस्ट के साथ इंटेलिजेंस भी जरूरी

कहते हैं न कि हम अपना बेस्ट उसी काम में दे सकते हैं, जिसमें हमारा मन लगता हो. अगर हम पीयर प्रेशर से बच कर अपने मन से भी करियर चूज करते हैं, तो प्राथमिकता उन्हीं क्षेत्रों को देते हैं, जिसमें हमारी रुचि होती है. लेकिन क्या इतना ही काफी है? क्या जिस क्षेत्र में हमारी रुचि हो, हम उस क्षेत्र में बेस्ट दे पाएंगे, ऐसा जरूरी है? नहीं, यह हमेशा जरूरी नहीं होता, क्योंकि इंट्रेस्ट के साथ आपका इंटेलिजेंस यह तय करेगा कि आप किस फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे और किस फील्ड में अपना बेस्ट दे पाएंगे. आसान शब्दों में समझें तो इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट आपके इंट्रेस्ट को आपके इंटेलिजेंस से मैच कराता है और फिर आपको रास्ता बताता है.

मेरे लिए यह टेस्‍ट क्‍यों?

क्या आपमें लिंग्विस्टिक इंटेलिजेंस है

टेस्ट के बाद जब आपका रिजल्ट आ जाए और आपको पता चले कि आपमें लिंग्विस्टिक इंटेलिजेंस के हैं तो आप अपनी स्किल्स को इस तरह इंप्रूव कर सकते हैं.

- स्क्रैबल, क्रॉसवर्ड्स, अप वर्ड्स जैसे वर्ड गेम्स खेलना.

- राइटिंग वर्कशॉप्स अटेंड करना.

- हफ्ते में एक बुक पढऩा.

- रोज अपने थॉट्स को 250 वर्ड्स में लिखना.

- डिफरेंट लोगों की वर्बल स्टाइल को नोटिस करना कि वो कैसे बोलते हैं, स्लैंग्स यूज करते हैं और एक्सप्रेशंस देते हैं.

- अपनी कॉन्वर्सेशन में रोज एक नया वर्ड यूज करना.

- बड़े राइटर्स जैसे शेक्सपीयर, चार्ल्स डिकन, वर्ड्सवर्थ, ऑस्टिन की रिकॉर्डिंग्स को सुनना.

- खुद के रिडल्स और जोक्स डेवलप करने की कोशिश करें.

- जब भी कोई बुक पढ़ें तो उसमें अनफेमिलियर वर्ड्स को मार्क करें.

FAQ

मैं इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट 2015 में पार्टिसिपेट करना चाहती हूं लेकिन यह टेस्ट मेरे स्कूल में कंडक्ट नहीं हो रहा है. मैं क्या करूं?

अगर आपके स्कूल में यह टेस्ट कंडक्ट नहीं हो रहा है तो ऑनलाइन मोड से खुद को रजिस्टर कर सकती हैं या अपने शहर के रिटेल आउटलेट से  इसका फॉर्म ले सकती हैं. इसके एग्जाम सेंटर की इंफॉर्मेशन  एसएमएस  के  थ्रू  आपको  दी जाएगी. यह एग्जाम 30 अप्रैल को कंडक्ट किया जाएगा. यह रिटेल आउटलेट आपके शहर में कहां मौजूद हैं इसके बारे में जानकारी आपको इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर मिल जाएगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk